Pakistani Prime Minister Shahbaz Sharif: भारतीय हमले में बुरी तरह पिटे पाकिस्तान को अब भी अक्ल नहीं आई है। पाकिस्तान के पूर्व एयर मार्शल ने भी ब्रह्मोस मिसाइलों से पाक में हुई तबाही की बात स्वीकार की है। वहीं, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने एक बार फिर भारत को भभकी देते हुए कहा कि पाकिस्तान एक अमन पसंद मुल्क है, लेकिन पाकिस्तान अपनी आत्मरक्षा में करारा जवाब देने का अधिकार रखता है। इस दौरान शरीफ ने सेना की तारीफ भी की।
सेना ने रचा इतिहास : शरीफ ने पाकिस्तानी सेना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने देश के सैन्य इतिहास में स्वर्णिम अध्याय लिख दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ के घर गए और शोक जाहिर किया। इस दौरान उनके साथ पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ, सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर और सूचना मंत्री अत्ताउल्ला तराड़ भी मौजूद थे।
आक्रामकता का जवाब देंगे : दूसरी ओर, पाक विदेश कार्यालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने 4 दिन तक हुए संघर्ष के बाद पहली साप्ताहिक प्रेस वार्ता में कहा कि पाकिस्तान-भारत संघर्षविराम की हाल ही में की गई घोषणा एक सकारात्मक घटनाक्रम है। हम भारत से आग्रह करते हैं कि वह इसके क्रियान्वयन का पूरी निष्ठा से पालन करे। हालांकि, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय साझेदारों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि भारत ‘आक्रामकता’ से बचने के लिए अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करे। उन्होंने चेतावनी दी, कि यदि भारत ने शत्रुता पुनः शुरू की तो पाकिस्तान के पास जवाब देने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा।
प्रवक्ता ने कहा कि भारत की बयानबाजी तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करने, आक्रामकता को उचित ठहराने तथा पाकिस्तान की परमाणु संपत्तियों पर अनुचित आक्षेप लगाने की सतत प्रवृत्ति को दर्शाती है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एक जिम्मेदार देश है और वह संघर्षविराम के प्रति प्रतिबद्ध है तथा तनाव कम करने और क्षेत्रीय स्थिरता के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
You may also like
Uttar Pradesh: युवक ने बना लिए अवैध संबध, जब युवती हो गई गर्भवती तो...
30 साल बाद फिर दोहराया गया अतीत! राजस्थान के भीलवाड़ा में जीब चेहरे-सिर वाली बच्ची का जन्म, डॉक्टरों ने बताया आनुवंशिक विकार
CM भजनलाल और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह जा सकते हैं बांसवाड़ा, सामने आई दौरे की बड़ी वजह
Optical Illusion Personality Test: बेफ्रिक होकर जीने वाले या Overthinking में रात गुजारने वाले? 5 सेकंड में तस्वीर खोलेगी आपकी पर्सनालिटी का राज
Bihar: ब्लैकमेल कर रिश्तेदार ने किया महिला के साथ दुष्कर्म, फिर बार-बार करने लगा...