कासगंज: उत्तर प्रदेश के कासगंज से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। एक युवा विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार वालों को जैसे ही इसकी खबर मिली, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और उन्होंने जोरदार आरोप लगाया कि यह हत्या है। उनका दावा है कि इस जघन्य अपराध के पीछे मृतका की मां और उसके पति का हाथ है।
आरोप है कि मृतका की मां और उसके पति के बीच अवैध संबंध थे। पति न केवल अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था, बल्कि उसे मानसिक रूप से भी प्रताड़ित करता था। इस सनसनीखेज मामले ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
क्या है पूरा मामला?जानकारी के अनुसार, कासगंज के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के गांव अकबरनगर पलिया की रहने वाली शिवानी (21), जो नारायण सिंह की बेटी थी, की शादी 2018 में सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के गांव नगला परसी के प्रमोद के साथ हुई थी। रविवार की शाम मायके वालों को सूचना मिली कि शिवानी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जब मायके वाले मौके पर पहुंचे तो देखा कि शिवानी का शव चारपाई पर पड़ा था, लेकिन ससुराल वाले घर से फरार हो चुके थे।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने जांच शुरू की और पूछताछ के दौरान एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ।
सास और दामाद का था अवैध रिश्तापुलिस पूछताछ में मृतका के चाचा नेम सिंह ने बताया कि शादी के बाद से ही प्रमोद अपनी पत्नी शिवानी के साथ मारपीट करता था और उसे मानसिक रूप से परेशान करता था। मृतका के फुफेरे भाई ने सनसनीखेज आरोप लगाया कि शिवानी की मां प्रेमवती के अपने दामाद प्रमोद के साथ अवैध संबंध थे। इस मामले में शिवानी के पिता नारायण सिंह ने प्रमोद और प्रेमवती के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है।
शिवानी की मौत के बाद मायके और ससुराल पक्ष के बीच तनाव बढ़ गया है। मायके वाले चाहते हैं कि शव को उनके गांव ले जाया जाए, जबकि ससुराल पक्ष नगला परसी में ही दाह संस्कार करने की जिद पर अड़ा है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और सच्चाई सामने लाने की कोशिश में जुटी है।
You may also like
ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा! Sune Luus ने हवा में तैरते हुए पकड़ा Amelia Kerr का करिश्माई कैच; देखें VIDEO
Sarkari Job Alert 2025: 12वीं पास डिप्लोमा वालों के लिए निकली डेंटल हाइजीनिस्ट भर्ती, 900+ पदों पर नोटिफिकेशन जारी
आचार संहिता लागू होने के साथ ही राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू
Ram Mandir: नवंबर में रामजन्मभूमि परिसर में होगा ध्वजारोहण समारोह, पीएम मोदी का आना तय, मिली पीएमओ से...
रॉस टेलर ने 41 की उम्र में रिटायरमेंट से की वापसी, पर जापान-मलेशिया के गेंदबाजों ने यूं जीना किया हराम