कानपुर से शुरू हुआ ‘आई लव मुहम्मद’ विवाद अब बरेली में भयानक रूप लेता नजर आ रहा है. जुमे की नमाज के बाद मौलाना तौकीर रजा ने प्रदर्शन का ऐलान किया. देखते ही देखते सड़कों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो हालात बेकाबू हो गए. पथराव और लाठीचार्ज के बीच हिंसक झड़पें हुईं, जिसमें 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए.
इस मामले पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रवक्ता असीम वकार ने मौलाना तौकीर रजा पर निजी टीवी चैनल के माध्यम से तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा, ”आप इतने बड़े मौलाना हैं, फिर भी आपने पोस्टरों पर सिर्फ ‘आई लव मुहम्मद’ लिखवाया. क्या आपको नहीं मालूम कि पैगम्बर मोहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) का नाम बिना दुआ पढ़े नहीं लिया जा सकता?” वकार ने आरोप लगाया कि छोटे बच्चों को तख्तियां थमा दी गईं और उन्हें सड़क पर उतार दिया गया. उन्होंने कहा कि पैगम्बर के नाम की बेअदबी किसी भी रूप में अस्वीकार्य है.
मोहम्मद हमारी रूह में हैं-असीम वकारअसीम वकार ने भावुक होते हुए कहा, ”हमारे दिलों और रूह में मोहम्मद हैं. हमें उन्हें पुकारने से कौन रोक सकता है? लेकिन जब आप उनकी शान नहीं समझते तो आपको पोस्टर हाथ में उठाने का हक भी नहीं है.” उन्होंने आगे कहा कि यह लड़ाई सड़क पर लड़ाई नहीं है बल्कि ईमान की लड़ाई है. वकार के मुताबिक, नेताओं की चालाकी यही है कि युवाओं को उकसाकर सड़क पर उतार दिया जाता है और फिर पुलिस कार्रवाई का शिकार वही बनते हैं.
तौकीर रजा से शिकायतअसीम वकार ने तौकीर रजा से नाराजगी जताते हुए कहा कि आपने कोई दिशा-निर्देश क्यों नहीं दिए कि पैगम्बर के नाम से पहले दुआ पढ़ी जाए? छोटे बच्चों को तख्तियां क्यों थमाईं? यह जिम्मेदारी का सवाल है. उन्होंने कहा कि सभी धर्मों में आस्था के प्रतीकों के आगे सम्मानजनक उपाधि लगाई जाती है, लेकिन यहां लापरवाही दिखाई गई.
You may also like
कारपेंटर की बेटी ने महिला विश्व कप के पहले ही मैच में रच दिया इतिहास, टीम इंडिया के लिए बनाया ये खास रिकॉर्ड
Rajasthan: भजननलाल कैबिनेट का होने जा रहा दशहरा के बाद विस्तार! बनाए जा सकते हैं 6 मंत्री
वरिष्ठ नागरिक परिवार ही नहीं, समाज और राष्ट्र की भी धरोहर: भजनलाल शर्मा
इंदौर के कपड़ा बाज़ार से मुसलमानों को क्यों निकाला जा रहा है?
आरबीआई ने रेपो रेट 5.5 फीसदी पर रखा बरकरार, जीडीपी ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया