नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के पटपड़गंज इलाके में एक 11 साल की बच्ची के साथ उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह जानकारी सोमवार को पुलिस ने दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी की उम्र 43 साल है और उसका नाम मोहम्मद इश्तखार है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मां ने पीसीआर कॉल करके पुलिस को खबर दी। मां के मुताबिक, जब बेटी घर पर अकेली थी, तभी पड़ोसी ने कमरे में घुसकर उसके साथ गलत हरकत की।
बच्ची सदमे में, बोलने की हालत में नहीं
घटना के बाद से मासूम बच्ची मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी है। वह अभी अपना बयान तक देने की स्थिति में नहीं है। उसे लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के वन स्टॉप सेंटर में भर्ती कराया गया है। वहां मां की मौजूदगी में उसकी काउंसलिंग और मेडिकल जांच चल रही है।
पॉक्सो और BNS के तहत केस दर्ज
पुलिस ने इस मामले में भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पॉक्सो एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक अधिकारी ने कहा, “पूरी जांच पॉक्सो एक्ट के नियमों के मुताबिक हो रही है। आरोपी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जा रही है।”
You may also like
बलूचिस्तान को 'मान्यता' के लिए शुक्रिया... सलमान खान से बलूच नेता खुश, पाकिस्तानी निकाल रहे गुस्सा, जानें पूरा मामला
लेह में हिंसा के बाद पहली बार हुआ ये काम, गृह मंत्रालय का बड़ा रोल
पुजारी ने किया खौलते दूध से स्नान, मारकुंडी घाटी में सिर पर उड़ेला मटका! सदियों पुरानी हैरतअंगेज रस्म
डीटीसी बसों की कोई कमी नहीं,सभी मार्गों पर सुचारू रूप से संचालित हो रही है : पंकज कुमार सिंह
श्री गुरु तेग बहादुर के 350वें शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों को लेकर हुई उच्च स्तरीय बैठक