इस दुनिया में कुछ भी अजीब हो जाए, देर-सबेर वो सोशल मीडिया पर अपनी जगह बना ही लेता है। कोई न कोई उसे कैमरे में कैद कर लेता है और अगर वो चीज वाकई में हैरान करने वाली होती है, तो फिर वायरल होने से उसे कोई नहीं रोक सकता। आप भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो यकीनन आपने ढेर सारे मजेदार और चौंकाने वाले वीडियो या फोटो देखे होंगे। इन दिनों एक ऐसी ही फोटो इंटरनेट पर तहलका मचा रही है। आइए, आपको बताते हैं कि आखिर माजरा क्या है।
वायरल फोटो में छिपा है क्या राज?वायरल हो रही इस फोटो में कुछ खास तो नहीं, लेकिन जो है वो दिमाग हिला देने वाला है। फोटो में एक ठेली दिख रही है, जिसके बोर्ड पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है ‘शुद्ध शाकाहारी भोजनालय’। लेकिन असली ट्विस्ट तो इसके ठीक नीचे है। वहां मेन्यू में लिखा है- अंडा करी और चिकन! अब ये तो सब जानते हैं कि अंडा और चिकन शाकाहारी नहीं होते, फिर ये ठेली शुद्ध शाकाहारी कैसे? बस यही गड़बड़झाला फोटो को वायरल कर रहा है। लोग इसे देखकर हैरान हैं और सोशल मीडिया पर जमकर मजे ले रहे हैं।
सोशल मीडिया पर मचा बवालइस मजेदार फोटो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @menirbhay93 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। फोटो के साथ कैप्शन है, ‘तू समझा अरे नहीं समझा।’ खबर लिखे जाने तक इस फोटो को हजारों लोग देख चुके हैं। लोगों की प्रतिक्रियाएं भी कम मजेदार नहीं हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “ये क्या गड़बड़ झोल है!” दूसरे ने लिखा, “कैसे-कैसे लोग हैं यार!” तीसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “इतनी शुद्धता तो बनती है!” और चौथे ने मजाक में पूछा, “ये अंडा-चिकन कब से शाकाहारी हो गया?”
क्या है इस फोटो की सच्चाई?तु समझा, अरे नही समझा 🤣 pic.twitter.com/nK7ytW4koW
— Nirbhay Singh (@menirbhay93) August 8, 2025
यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, लेकिन इसकी असलियत क्या है, इसकी कोई पुष्टि नहीं हो सकी। ये खबर पूरी तरह से सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। UPUKLive इस तरह के किसी भी दावे की सत्यता की गारंटी नहीं लेता।
You may also like
आयुर्वेद का खजाना है धातकी का पौधा, जानें इसके चमत्कारी फायदे
बिहार : तेज प्रताप ने मौसेरी बहन के साथ मनाया रक्षाबंधन, चार बहनों ने भेजी है राखी
जीईएम पर 3 करोड़ ऑर्डर्स के माध्यम से हुई करीब 15 लाख करोड़ रुपए की सरकारी खरीद : पीयूष गोयल
काबुल बिजली संकट के बीच अफ़ग़ानिस्तान की 10 अरब डॉलर की ऊर्जा योजना आत्मनिर्भरता का लक्ष्य रखती है
पीएम मोदी और पुतिन की फोन पर बातचीत, भारत-रूस संबंध और मजबूत करने पर सहमति