आजकल महंगाई की मार तो हर तरफ है, ऊपर से टेलीकॉम कंपनियां रिचार्ज प्लान्स को महंगा करके यूजर्स की मुश्किलें और बढ़ा रही हैं। नए-नए महंगे प्लान लॉन्च हो रहे हैं, जिससे हर कोई परेशान है। लेकिन अच्छी खबर! एयरटेल ने अपने यूजर्स को राहत देने के लिए एक शानदार Referral Program शुरू किया है। इसमें हिस्सा लेकर आप अपने दोस्तों को एयरटेल से जोड़ें, तो ₹300 तक की छूट पाकर अपना अगला रिचार्ज बिल्कुल फ्री कर सकते हैं – वो भी बिना एक पैसा खर्च किए!
Airtel ‘Refer a Friend’ प्रोग्राम क्या है?एयरटेल का ये ‘Refer a Friend’ प्रोग्राम खासतौर पर मौजूदा ग्राहकों के लिए है। इसमें सफल रेफरल पर आपको डिस्काउंट कूपन या डायरेक्ट डिस्काउंट मिलता है। हर सफल रेफरल पर ₹300 तक की छूट का फायदा हो सकता है। ये तब मिलेगा जब आपका कोई दोस्त या रिश्तेदार आपके शेयर किए लिंक से एयरटेल की कोई सर्विस लेगा – चाहे प्रीपेड हो, पोस्टपेड, वाई-फाई या DTH। लिंक से सर्विस एक्टिवेट होते ही आपको तुरंत तोहफा मिल जाएगा!
किस सर्विस पर मिल रही है ये छूट?ये डिस्काउंट कूपन एयरटेल की अलग-अलग सेवाओं पर लागू होता है, और हर सर्विस पर छूट की राशि भी अलग-अलग है। प्रीपेड रिचार्ज पर ₹100 का कूपन मिलेगा, जबकि पोस्टपेड, वाई-फाई, DTH या Airtel Black बिल पर ₹300 का डायरेक्ट डिस्काउंट।
प्रीपेड रिचार्ज | ₹100 का कूपन |
पोस्टपेड/Wi-Fi/DTH/Airtel Black बिल | ₹300 का सीधा डिस्काउंट |
अगर आप भी इस Refer a Friend ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं, तो ये आसान स्टेप्स फॉलो करें। सबसे पहले Airtel Thanks App ओपन करें और लॉगिन करें। फिर स्क्रीन को नीचे स्क्रॉल करें, जहां Rewards and Coupon का ऑप्शन दिखेगा। अब Refer a Friend पर क्लिक करें। उसके बाद SMS या WhatsApp से रेफरल लिंक अपने दोस्तों को शेयर कर दें। अगर वो लिंक से एयरटेल सर्विस लेते हैं, तो आपको तुरंत डिस्काउंट मिल जाएगा!
You may also like
Ranji Trophy: 20 महीने से टीम इंडिया के लिए खेलने का नहीं मिला मौका, अब रणजी ट्रॉफी सीजन के पहले मैच में ठोका शतक
IPL नहीं, 'टेस्ट' है... ये क्या ब्लंडर कर बैठे वैभव सूर्यवंशी, उपकप्तानी मिलते ही कर दिया बड़ा अपराध
Rajasthan Police Result 2025: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती का रिजल्ट कब तक आएगा? कहां और कैसे होगा डाउनलोड
'इम्पैक्ट प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने सिराज, टेस्ट क्रिकेट को बताया 'पसंदीदा फॉर्मेट'
जयपुर में आयकर विभाग का एमटीएस 10 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार