भागलपुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के महेशी पंचायत के मोतीचक दियारा क्षेत्र स्थित गंगा में शनिवार को एक वृद्ध को अज्ञात अपराधियों ईंट पत्थर से कूचकर हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दल बल के साथ मोतीचक दियारा क्षेत्र पहुंचे। फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटना की छानबीन कराई गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के भागलपुर भेज दिया।
घटना को लेकर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मोतीचक गांव के रहनेवाले जयप्रकाश मंडल को अज्ञात अपराधियों ने ईंट पत्थर से कुचल कर हत्या कर दिया है। शव को बरामद कर लिया गया है। परिजन के लिखित आवेदन पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर घटना के बाद से परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
गज़ब! बार-बार काटने आ रही है नागिन इस किसान से हो गई थी एक बड़ी भूल अब तक 7 बार डंसा`
झील किनारे बॉयफ्रेंड के साथ बर्थडे मना रही थी बेटी, पीछे से आया पिता… फिर आगे जो हुआ`
एक से चार करोड़ रुपए तक में बिकता है ये दो मुंहा सांप, यौनवर्धक दवाई बनाने में होता है इस्तेमाल`
लड़कियों के प्यार में छिपे राज़: जब दूरियां बनती हैं मजबूरी
इन दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसे अधिक आते हैं हार्ट अटैक के मामले आप आज से ही हो जाएं सावधान`