Next Story
Newszop

कुल्लू की लगघाटी में बादल फटने से तबाही

Send Push

image

कुल्लू, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । लगघाटी में बादल फटने के बाद अचानक सरवरी खड्ड का जलस्तर बढ़ गया। जिसकारण लगघाटी में काफी नुकसान हुआ है। यहां तक कि बादल फटने का असर कुल्लू शहर में स्थित भूतनाथ पुल तक हुआ है। जहां सरवरी खड्ड के साथ सड़क मार्ग के लिए बनाए गए बड़े बड़े डंगे ध्वस्त हो गए। बादल फटने की घटना बीती मध्यरात्रि करीब ढ़ाई बजे रुजुक के साथ लगती पहाड़ी पर घटित हुई।

बादल फटने के बाद पहाड़ी की तरफ से भारी मात्रा में पत्थर, मलबा बहता हुआ आगे बढ़ता गया और तबाही मचाता गया। इस दौरान कई जगह पर निजी संपति को नुकसान पहुंचा है। वहीं सुमा में एक पुल भी बह गया है, साथ ही श्मशान घाट भी बह गया है तथा रोपडी का पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। अधिकतर सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो चुके हैं।

जिला प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया लेकिन सड़क मार्ग बाधित होने के कारण पूरे प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण नहीं हो पाया। बताया जा रहा है कि इस बाढ़ में कई दुकाने बह गई हैं तथा कई रिहायशी मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। बाढ़ के कारण शहर में स्थित भूतनाथ पुल को भारी नुकसान पहुंचा है। बड़े बड़े डंगे जहां गिर गए हैं तो वहीं सड़क मार्ग भी वाहनों की आवाजाही के लिए असुरक्षित हो गया है। इसके अतिरिक्त भूतनाथ – हनुमानीबाग पर जो फुट ब्रिज था वो भी क्षति ग्रस्त हो गया है।

उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रविश ने बताया कि लगघाटी के प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया गया है। सड़क मार्ग काफी जगह से खराब है जिस कारण आगे जाना संभव नहीं है। पटवारी बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए रवाना हो गया है। शीघ्र ही नुकसान की रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। उन्होंने कहा भूतनाथ पुल को बंद करने के निर्देश पुलिस ओर लोक निर्माण विभाग को जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा एनएच 3 रोपा के समीप करीब 100 गाड़ियां फंसी हुई हैं। फंसे हुए लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है। मार्ग को बहाल करने के लिए मशीनरी लगा दी गई है। शीघ्र ही मार्ग बहाल हो जाएगा और फंसे हुए वाहनों को निकाल दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह

Loving Newspoint? Download the app now