हुगली, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के तारकेश्वर में श्रावणी मेले के रास्ते में सोमवार को करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, बरुईपुर इलाके के 17 तीर्थयात्रियों का एक समूह रविवार रात सेवड़ाफुली से जल लेकर पैदल तारकेश्वर जा रहा था। वे सिंगूर के देशपाड़ा इलाके में आराम करने के लिए बैठ गए। सड़क के किनारे एक बिजली का ट्रांसफार्मर लगा था। तीर्थयात्रियों में से एक ने एक बड़ी छड़ से जुड़ा झंडा पकड़ा हुआ था। झंडा गलती से ट्रांसफार्मर से सट गया जिसके बाद एक आग का गोला निकला और तेज़ आवाज़ सुनाई दी। इस घटना में, दो तीर्थयात्री बिजली का झटका लगने से बेहोश हो गए। सिंगूर पुलिस ने उन्हें वहां से निकालकर सिंगूर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे को गंभीर हालत में श्रीरामपुर अस्पताल भेजा गया। मृतक युवक का नाम सुमन नस्कर (17) है। वह बरुईपुर थाना अंतर्गत बिंध्याखाली इलाके का निवासी था। घायल युवक का नाम देव घरामी है।
मृतक के दोस्त विकास नस्कर ने बताया कि हम आराम करने के लिए सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर रहे थे। उसके बगल में एक बिजली का ट्रांसफार्मर था। उस समय, उनमें से एक के हाथ में जय श्री राम लिखा एक स्टील का झंडा था। वह फंस गया। तभी ज़ोर की आवाज़ हुई और आग के गोले निकले। हम सभी इस घटना से स्तब्ध थे।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
Aaj ka Vrishabh Rashifal 12 August 2025 : आज रोमांस में डूबे रहेंगे वृषभ राशि वाले, सितारे दे रहे हैं नया प्यार पाने का संकेत!
एकात्म मानव दर्शन एक सूत्र में पिरोने की बात कहता हैः मुख्यमंत्री
असीम मुनीर की अमेरिका की दूसरी यात्रा एक चेतावनी: रिपोर्ट
बीजापुर: किसानों ने वन विभाग पर खेती करने से रोकने का लगाया आरोप, विधायक को सुनाई समस्या
किसानों की सेवा भगवान की पूजा और हमारी जिंदगी का मिशन: शिवराज सिंह चौहान