काठमांडू, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली द्वारा नेपाल-भारत के बीच रहे सीमा विवाद का मुद्दा उठाने पर चीन के राष्ट्रपति ने दो टूक जवाब दिया है। सी जिनपिंग ने ओली को साफ-साफ शब्दों में बता दिया है कि चीन का इस विषय से कोई लेना देना नहीं है।
ओली-जिनपिंग के बीच हुई द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान इस बैठक में मौजूद रहे नेपाल के विदेश सचिव ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति ने कहा है कि लिपुलेख नेपाल और भारत के बीच का मामला है और चीन इस विवाद में नहीं पड़ना चाहता है।
तियांजिन में मौजूद नेपाल के विदेश सचिव अमृत राई ने बताया कि चीन के राष्ट्रपति ने लिपुलेख सहित नेपाल-भारत के बीच रहे किसी भी सीमा विवाद से चीन का कोई लेना देना नहीं है और इस मसले को नेपाल तथा भारत को आपस में बैठाकर सुलझाना चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
मोदी से मुलाकात के बाद बोले जिनपिंग, ड्रैगन-हाथी का साथ आना बहुत जरूरी
बिलासपुर में मंदिर के पुजारी की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी
प्रदेश में 95.62 प्रतिशत सड़कों पर यातायात हुआ बहाल
मन की बात : पीएम मोदी ने सुरक्षा गार्ड जितेंद्र सिंह राठौड़ की देशभक्ति को बताया प्रेरणा का स्रोत
सोना इस हफ्ते 3,000 रुपए से अधिक महंगा हुआ, चांदी 1.17 लाख रुपए के पार