काठमांडू, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । नेपाली संसद के प्रतिनिधि सभा की डिप्टी स्पीकर इंदिरा राना मगर के खिलाफ महाभियोग चलाने की तैयारी के लिए सत्तारूढ़ घटक दलों ने मंगलवार को संसदीय दल की आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में शामिल होने वाले सांसदों से एक सादे कागज पर हस्ताक्षर कराये जा रहे हैं।
सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस (एनसी) और सीपीएन-यूएमएल की आपातकालीन बैठक में शामिल होने वाले सांसदों ने बताया कि डिप्टी स्पीकर इंदिरा राना मगर को पद से हटाने के लिए यह हस्ताक्षर कराये जा रहे हैं। नेपाली कांग्रेस के एक सांसद के अनुसार पार्टी के सदस्यों को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच संसदीय दल के कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। इसी तरह यूएमएल के प्रमुख सचेतक महेश बरतौला ने भी स्वीकार किया कि महाभियोग प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने के लिए सभी सांसदों को निर्देश दिया गया है।
डिप्टी स्पीकर राना मगर पर विभिन्न व्यक्तियों के लिए अमेरिकी वीजा आवेदनों का समर्थन करने के लिए संसद सचिवालय के लेटरहेड पर सिफारिश पत्र जारी करने का आरोप लगा है। इसको लेकर सत्तारूढ़ दल पहले भी महाभियोग का प्रस्ताव लाये थे, लेकिन सत्तारूढ़ घटक दल के छोटे दलों की तरफ से विरोध के बाद इसे वापस ले लिया गया था।
इस समय सत्तारूढ़ गठबंधन के दो प्रमुख घटक दल नेपाली कांग्रेस (88) और यूएमएल (79) के पास कुल 167 सांसद हैं। 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में महाभियोग पारित करने के लिए दो तिहाई सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता है। यानी सत्तारूढ़ दल को 16 सांसदों के समर्थन की आवश्यकता है। इनमें सरकार में शामिल जनता समाजवादी पार्टी के 7 और लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के 4 सांसदों ने समर्थन देने का निर्णय लिया है। बाकी 5 सांसदों के लिए जनमत पार्टी के 6 सांसदों से बातचीत जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
पत्नी की नियत अच्छी है या बुरी? ऐसे करें चेक, तुरंत पकड़ी जाएगी चोरी
Asia Cup 2025: एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल को मिली जगह
तांत्रिक ने भूत उतारने के नाम पर 14 साल की बीमार लड़की को पीटा, गर्म लोहे से दागा... इतना दर्द दिया कि जान चली गई
Government Job: बीएसएफ की इस भर्ती में चयन होने पर हर महीने मिलेगा 81,100 रुपए तक वेतन
पार्टनर कहीं दूर चला जाए तो लड़कियां उसे याद करते हुए करती है ऐसे काम, सिर्फ 18+ लोग ही पढ़ें