आयुक्त आशुतोष पांडे ने प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए की कार्रवाई, उप अभियंता को किया निलंबित
कोरबा, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । आयुक्त आशुतोष पांडे ने आज शुक्रवार काे आदेश जारी कर नगर पालिक निगम कोरबा के उपअभियंता छबिलाल उराव को जनप्रतिनिधियो से दुर्व्यवहार करने व शालीनता से परे होकर बात करने ,कार्य मे लापरवाही करने के प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
नगर पालिक निगम कोरबा के विद्युत विभाग में कार्यरत उप अभियंता छबिलाल उरांव से वार्ड के पार्षद के द्वारा विद्युत संबंधी शिकायत किए जाने पर उनके द्वारा पार्षद से दुर्व्यवहार किया गया एवं शालीनता से परे होकर बात की गई , साथ ही उप अभियंता श्री उराव द्वारा शिकायत प्राप्त होने पर भी उसका निराकरण न कर अपने कार्य के प्रति उदासीनता बरती गई , इसकी शिकायत आयुक्त श्री पांडेय को प्राप्त हुई, उन्होंने उक्त अभियंता को कारण बताओं नोटिस जारी किया किंतु संतोष जनक जवाब न दिए जाने पर तत्काल प्रभाव से उप अभियंता श्री उराव को निलंबित कर दिया । आयुक्त पांडेय ने निगम के अधिकारी कर्मचारियों को कड़ी हिदायत दी है कि जनप्रतिनिधियों, पार्षदों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करें तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं व शिकायतों का त्वरित निराकरण कराए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
आयुक्त ने निरीक्षण में पाया था, दिन को भी जल रही थी स्ट्रीट लाइट
उल्लेखनीय है कि आयुक्त पांडे के द्वारा नियमित रूप से वार्ड एवं बस्तियों का भ्रमण किया जा रहा है, अपने भ्रमण के दौरान आयुक्त पांडे ने यह पाया था कि दिन को भी स्ट्रीट लाइट जल रही है। ऊर्जा का अपव्यय हो रहा है तथा निगम को आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही है। उन्होंने इस संबंध में उक्त अभियंता को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा था, साथ ही फील्ड भ्रमण के दौरान यह भी शिकायत मिली थी कि उक्त अभियंता प्राय अपनी ड्यूटी से नदारत रहते हैं तथा उनके द्वारा अपने कर्तव्य में घोर लापरवाही बरती जा रही है, इन्हीं सब शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए उक्त अभियंता को आज निलंबित कर दिया गया।
जनप्रतिनिधियों से दुर्व्यवहार व कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी
आयुक्त आशुतोष पांडे ने निगम के अधिकारी कर्मचारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा है कि निगम के पार्षदों, जनप्रतिनिधियों के साथ दुर्व्यवहार एवं कार्य के प्रति उदासीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जिस भी अधिकारी कर्मचारी के द्वारा इस प्रकार का व्यवहार किया जाएगा कार्य में उदासीनता बरती जाएगी, उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित होगी। अतः निगन के अधिकारी कर्मचारी यह अंतिम रूप से सुनिश्चित कर लें कि पार्षदों, जनप्रतिनिधियों के साथ उचित व सम्मानजनक व्यवहार करें, उनके द्वारा प्रदत्त शिकायतों व समस्याओं का यथासंभव त्वरित निराकरण कराए तथा अपने दायित्व के प्रति सजग रहे।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
रात को भैंस चिल्लाई गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया`
चंद्रयान-5 मिशन में भारत-जापान की साझेदारी, अंतरिक्ष विज्ञान को मिलेगा नया आयाम
ONGC To Continue Buying Russian Crude: 'फायदा मिलने तक रूस से कच्चे तेल की हर बूंद खरीदेंगे', ओएनजीसी चेयरमैन का बड़ा बयान
मामूली सा दिखने वाला रीठा बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ से सफाया कर देगा ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप`
देश पहले, व्यापार बाद में', ट्रंप टैरिफ के बाद भी नहीं झुका भारत, मोदी सरकार ने दिया ये संदेश, ऑपरेशन सिंदूर से है कनेक्शन