वाराणसी, 04 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वाराणसी के छावनी क्षेत्र में Monday की सुबह एक रेस्टोरेंट में रखे छह गैस सिलिंडरों में एक के बाद एक विस्फोट हुआ. जिसके कारण भीषण आग लग गई. आग से उठती हुई लपटों को देखकर वहां अफरातफरी मच गई. सूचना पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों की मदद से कर्मियों ने आग बुझानी आरंभ की. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
मौके पर पहुंचे कैंट थाना के निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि छावनी क्षेत्र के सदर बाजार में चिकन मटन के रेस्टोरेंट में रखे सिलेंडरों में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लगी. सुबह छह बजे के करीब सिलेंडरों में विस्फोट के कारण तेज धमाके की आवाज हुई, जिससे लोग दहल उठे. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. मौके पर कोई जनहानि नहीं हुई है. आग से हुए नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी बारिश के कारण चार लोगों की मौत, 28 अन्य घायल
बंद कमरे में विधवा बहू कर रही` थी ऐसी हरकत, देखते ही ससुर की निकली चीख. आधी रात को मचा तांडव
कब्रिस्तान के पास मानव कंकाल के साथ` खेलती कूदती दिखी महिला, नजारा देख डर गऐ राहगीर
आयुर्वेद से मात्र 11 दिनों में कैंसर` ठीक कर देता है ये अस्पताल. कई मरीजों को कर चुका है ठीक
विशाल मेगा मार्ट में लगी भयंकर आग