चंपावत, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस,हर घर तिरंगा और नशा मुक्ति अभियान के स्पोर्ट्स स्टेडियम टनकपुर में भव्य क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिलाधिकारी मनीष कुमार के निर्देशन और खेल निदेशालय उत्तराखंड व जिला खेल कार्यालय चंपावत के सहयोग से हुए इस कार्यक्रम में करीब 100 धावकों ने दमखम दिखाया।
मुख्य अतिथि कोतवाल चेतन रावत ने हरी झंडी दिखाकर दौड़ का आगाज किया। जिसमें अंडर-14 बालिका वानिस्का प्रथम, महक द्वितीय, प्रीति तृतीय, किरण चौथा, गुंजन पांचवां, अर्श्या छठा। अंडर-14 बालक हिमांशु प्रथम, दीपांशु द्वितीय, प्रिंस तृतीय, अखिल चौथा, गुंजित पांचवां, मोहित छठा। सीनियर बालक ललित प्रथम, आयुष द्वितीय, सुंदर तृतीय, रवि चौथा, साहिल पांचवां, नितिन छठा। सीनियर बालिका प्रार्थना प्रथम, रुचिका द्वितीय, दीक्षा तृतीय, कंचन चौथा, सांता पांचवां, प्रीति छठा। विजेताओं को पुरस्कार क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पाटनी और एथलेटिक एसोसिएशन अध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने प्रदान किए।
इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी चंदन सिंह बिष्ट, स्टेडियम प्रभारी मुकेश शर्मा, प्रशिक्षक ललित मोहन कुँवर, गौरव खोलिया, पवनेश पाटनी, सूरज पांडे, आशा पांडे, रचित वल्दिया, कल्पना आर्या, चंद्र सिंह खोलिया, विजय रावत, रन बहादुर मल, हीरा दीपक, राकेश सहित कई खिलाड़ी व खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
टीम इंडिया के लिए आई अच्छी खबर, Asia Cup 2025 में वापसी के लिए तैयार है ये स्टार खिलाड़ी
मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला को नागालैंड का अतिरिक्त प्रभार
लोकतंत्र को मजबूत बनाती हैं शुद्ध मतदाता सूचियां : चुनाव आयोग
कृष्ण जन्मोत्सव पर इस्कॉन मंदिर में उल्लास में डूबे विदेशी भक्त
Bihar Crime News: बक्सर के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, डाउन में परिचालन बाधित, औरंगाबाद में डूबने से दो की मौत