New Delhi, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . दिल्ली के कला, संस्कृति और भाषा मंत्री कपिल मिश्रा ने sunday को वसुदेव घाट सहित कई छठ घाटों का निरीक्षण किया. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा अशोक नगर, कोंडली और त्रिलोक पुरी के छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान कपिल मिश्रा के साथ मौजूद रहे.
मंत्री कपिल मिश्रा ने बताया कि कुछ घंटों में और तेजी से घाटों का समतलीकरण व निर्माण किया जा रहा है, सभी प्रशासनिक अमले रातदिन छठी मैय्या के उपासकों की सेवा में लगे हैं. कोंडली, त्रिलोकपुरी में जनता ने मांग रखी कि छठ पूजन के लिए अतिरिक्त घाटों का निर्माण किया जाए. उनकी मांग के मुताबिक अधिकारियों को कार्य पूरा करने के लिए निर्देश दिए गए हैं.
कपिल मिश्रा ने कहा कि Chief Minister रेखा गुप्ता के नेतृत्व में सरकार व संगठन दोनों साथ में मिलकर छठ महापर्व की व्यवस्था को सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल तक यमुना में 5 किलोमीटर लंबा और 10 फुट ऊंचा झाग था लेकिन आज जमीन आसमान का अंतर है. उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालों से पूर्वांचल के लोगों को घाटों पर पूजा नहीं करने दी गई, इन्होंने पूर्वांचल समाज के लोगों को जानकर प्रताड़ित किया था. यह उनका दर्द है कि वे जो 11 साल में नहीं कर पाए हैं, वह 7 महीनों में हो रहा है. पिछली सरकार में अरविंद केजरीवाल ने यमुना पर छठ पूजा बंद करके रखी थी और पूर्वांचलियों के ऊपर झूठे मुकदमे लगाए.
कपिल मिश्रा ने कहा कि दिल्ली में पहली बार 1300 से ज्यादा घाटों पर छठ पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जो पिछली सरकार 11 साल में नहीं कर पाई वो हमारी सरकार ने चंद महीनों में कर दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में करीब 1300 छठ घाट का निर्माण हो रहा है, किसी भी छठव्रती को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव
You may also like

बिहार चुनाव को लेकर ECI ने जारी किया नया आदेश, इस तारीख तक एग्जिट पोल दिखाने पर प्रतिबंध

बिना कारण बताए मुझसे छीने गए कई प्रोजेक्ट, सिंगर अखिल सचदेवा ने दर्द किया बयां

Women's WC 2025: विशाखापट्टनम में चमकीं Amy Jones, इंग्लैंड ने 29.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करके न्यूजीलैंड को चटाई धूल

बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ से सफाया कर देगा` रीठा, ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप!!.

कोंकणा सेन ने मां अपर्णा सेन के 80वें जन्मदिन पर दी बधाई





