-कार के दरवाजे में छिपा कर रखे थे गहने
पूर्वी चंपारण,21 अगस्त (Udaipur Kiran) ।सुगौली थाना पुलिस ने गुरूवार को गुप्त सूचना के आधार पर करीब 70 लाख रुपये की 61 किलो चांदी के गहने के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
इसकी जानकारी देते पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष अनीश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि गु्प्त सूचना मिली कि नेपाल की ओर से एक कार में तस्करी का सामान लाया जा रहा है। जिसको लेकर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम ने राष्ट्रीय उच्च पथ में चिलझपट्टी चौक के समीप वाहनों की जांच शुरू की। जांच के क्रम में एक लाल रंग की दिल्ली नंबर कार की जांच की गई जिसपर दो लोग सवार थे।
पुलिस के पूछ-ताछ में कार पर सवार लोगों ने सही जानकारी नहीं दी। जिसपर शक के आधार पर पुलिस टीम ने कार को थाना लाया गया। कार की जांच में उसके दरवाजे में छिपा कर रखे गये। चांदी के गहने बरामद किये गये।
बरामद गहनों में पायल, पर्स, कड़ा,झुमका, अंगुठी,मछली, लॉकेट और चांभी रिंग सहित अन्य गहने शामिल है। साथ ही पकड़े गये दोनो कारोबारियो में नेपाल के वीरगंज के शंकर साह सोनार और पश्चिमी चम्पारण जिले के गोपालपुर थाना के बैसखवां निवासी शशिभूषण साह बताया जाता है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
महिला और पुरुष की सेक्स लाइफ के लिए वरदान होती हैˈˈ इलायची, जाने इसे खाने के धांसू वाले फायदे
बार-बार छींकता था युवक 20 साल बाद नाक से निकली ऐसीˈˈ चीज देखकर डॉक्टर भी हिल गए
तीन साल पहले की थी लव मैरिज फिर हुई तीसरे कीˈˈ एंट्री और भैया को… ननदों ने खोला भाभी का खौफनाक राज
700 साल पुरानी मंदिर जहां हनुमान जी की मूर्ति खाती हैˈˈ लड्डू पीती है दूध और जपती है राम नाम
भोलेनाथ की कृपा चाहिए तो इन नियमों के साथ पहनें रुद्राक्षˈˈ वरना हो सकते हैं नुकसान