नई दिल्ली, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुंबई के सहार एयर कार्गो में तैनात सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 10.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। यह रिश्वत एक कस्टम एजेंट से माल जल्दी छुड़वाने के बदले मांगी गई थी। गिरफ्तार अधिकारी का नाम कृष्ण कुमार बताया जा रहा है। वह मुंबई के सहार एयर कार्गो परिसर में सीमा शुल्क अधीक्षक के पद पर तैनात था।
शिकायत में कहा गया था कि अधिकारी माल को साफ करवाने के लिए अपने और अपने सीनियर अफसरों के नाम पर हर किलो पर 10 रुपये की दर से रिश्वत मांग रहा था। जब शिकायत करने वाले ने रिश्वत देने से मना किया, तो अधिकारी ने धमकी दी और जानबूझकर माल रोक दिया।
सीबीआई ने 25 जुलाई से 01 अगस्त के बीच जांच की और स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में बातचीत रिकॉर्ड की। इससे रिश्वत मांगने की बात साबित हो गई। जांच में पता चला कि अधिकारी ने पहले से मंजूरी पाए माल के लिए 6 लाख रुपये, रुके हुए माल के लिए 10 लाख रुपये और आगे भी हर बार माल छुड़वाने के लिए रिश्वत की मांग की थी।
सीबीआई की टीम ने 02 अगस्त को अधिकारी को 10.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे अदालत में पेश किया गया, जहां उसे 06 अगस्त तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया है। मामले की जांच अभी जारी है।
——————-
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
ˈएक माह तक करें इन तीन चीज़ो का सेवन, शरीर ऐसा बनेगा कि लोग पूछने लगेंगे
ˈइन वजहों से होता है बवासीर, ये है बचने के अचूक उपाय
ˈलहसुन को जेब में रखने से होते है ये जबरदस्त फायदे
अमेरिका में जॉब करने पर स्टूडेंट्स भी भरेंगे टैक्स? OPT पर मिलने वाली छूट खत्म करने की तैयारी
मोहब्बत या जनूनू ? सिरफिरे आशिक ने लड़की पर किया ताबड़तोड़ चाकू से वार, फिर खुद खाया जहर, अब दोनों अस्पताल में