भोपाल, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल में माेती मस्जिद के पास साेमवार तड़के तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार युवकाें काे टक्कर मार दी। हादसे के समय दाेनाें युवक चाय पीने जा रहे थे। घटना में एक युवक काे गंभीर चाेट आई है, जबकि एक अन्य काे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आराेपित कार चालक की तलाश में जुट गई है।
तलैया थाने के प्रधान आरक्षक ब्रजपाल राजावत ने बताया कि सोमवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे एक्टिवा सवार रशीदिया स्कूल के पास के निवासी जैद पुत्र मोहम्मद तुफैल (20) जहांगीराबाद दोस्त के साथ चाय पीकर इकबाल मैदान से घर के लिए रवाना हुआ था। तभी मोती मस्जिद टंकी के पास सामने से आ रही इटियोस कार क्रमांक एमपी 04 सीक्यू 4409 ने जैद की एक्टिवा को चपेट में ले लिया। घटना के बाद कार का चालक मौके पर ही कार को छोड़कर फरार हो गया। कार में सवार दो अन्य युवक भी भागने का प्रयास कर रहे थे। उन्हें लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा है। दोनों घायलों को इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में पहुंचाया है। जहां जैद को गंभीर चोट आई हैं, जबकि उसके साथी को प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। जैद की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
You may also like
8 माह पहले वाले भाव पर आया हाई डिविडेंड वाला यह पीएसयू स्टॉक, बड़े प्रॉफिट के लिए एक्यूमुलेट करना सही स्ट्रैटेजी, देखें लेवल
रिश्वत लेने के दोषी राजस्व कर्मचारी को सात साल की सजा
एचईसी के हित में जल्द लिए जाएंगे सकारात्मक फैसले : मनोज
उपायुक्त ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों का लिया जायजा
मप्रः राज्यपाल और मुख्यमंत्री मंगलवार को क्रिस्प के स्थापना दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल