सीहोर, 1 मई . सीहोर में बुधवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. रात के अंधेरे में बाइक सवार दो युवक एक कुएं की मुंडेर से टकरा गए और सीधे कुएं में जा गिरे. हादसे में दोनों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी गुरुवार सुबह लगी. दोनों मृतक फूल मोगरा गांव के बताए गए हैं. पुलिस ने दोनों के शवों को कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सीहोर के शासकीय अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
एसपी दीपक शुक्ला ने बताया कि मृतकों की पहचान हनीफ खान(35) और सिराज(34) के रूप में हुई है. दोनों फूलमोगरा गांव के रहने वाले थे. रात के समय उनकी मोटरसाइकिल कुएं की मुंडेर से टकरा गई. इस हादसे की जानकारी सुबह डायल 100 को मिली. मंडी पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों की रात में मोटर साइकिल कुएं की मुडेर से टकरा गई थी. जिससे दोनों कुएं में जा गिरे. गुरुवार सुबह कुंए के बाहर बाइक पड़ी देख लोगों ने अंदर झांककर देखा तो दो युवक कुएं में पड़े हुए थे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. गुरुवार सुबह डायल 100 पर ग्रामीण ने सूचना दी थी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक दोनों युवकों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने मृतक दोनों युवकों के शव कुएं से निकाले और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजे.
मंडी थाना प्रभारी माया सिंह ने बताया कि फूल मोगरा में दो युवकों के कुएं में गिरने से मौत हुई है. जिनका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. संभवत: कुएं में गिरने आई चोट के कारण मौत हो गई. बताया जा रहा कि दोनों युवक हनीफ और सिराज बुधवार को मजदूरी करके खेतों के रास्ते अपने गांव लौट रहे थे. तभी रास्ते में उनकी बाइक कुएं की मुंडेर से टकरा गई, जिसके कारण युवक कुएं में गिर गए. पुलिस को घटना स्थल से बाइक मिली है. बताया जा रहा है कि कुआं सूख चुका था.
—————
/ नेहा पांडे
You may also like
आखातीज पर शादी से पहले नाबालिग दुल्हन घर से भागी, बारात बैरंग लौटी
भारतीय रेल के लिए डिजाइन करें डिजिटल क्लॉक, पाएं 5 लाख रुपये का इनाम
परंपरागत मौसम के पूर्वानुमानों के तहत प्रकृति ने दिए अच्छे जमाने के संकेत
निवेश के माध्यम से रोजगार सृजन और राजस्व वृद्धि हमारा लक्ष्य: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
डाक विभाग ने आरम्भ की ज्ञान पोस्ट सेवा : किफायती दामों पर भेज सकेंगे शैक्षणिक पुस्तक और सामाजिक-सांस्कृतिक साहित्य