इंफाल, 14 मई . मणिपुर पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में ब्राउन शुगर और कोडीन सिरप के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार किया है.
पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि चुराचांदपुर ज़िले के लानवा गांव में मणिपुर पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद की. पुलिस ने वाअल वेंग, ए/पी लानवा गांव निवासी मुंगसंगलियान उर्फ डेविड (33) के कब्जे से 112 साबुन डिब्बों में रखे कुल 1267 ग्राम (साबुन डिब्बों को छोड़कर) ब्राउन शुगर जब्त की. यह कार्रवाई चुराचांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई, जहां से आरोपित को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया.
इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई में, मणिपुर पुलिस ने थौबल ज़िले के लिलोंग हाओरेबी तुरेल अहानबी कलेइखोंग स्थित उसके घर से फातिमा (44) नामक महिला को गिरफ्तार किया. उसकी तलाशी में “कोडीन फॉस्फेट एवं ट्राइपोलिडिन एचसीएल सिरप 100 मिली (टसरेक्स-टीआर)” की 51 बोतलें बरामद की गईं.
पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
/ श्रीप्रकाश
You may also like
ट्रंप ने दूसरे कार्यकाल में पहली कूटनीतिक यात्रा के लिए खाड़ी के देशों को ही क्यों चुना?
भारत-पाक सीजफायर को लेकर Dotasra ने पीएम मोदी से मांगे इन सवालों के जवाब, कहा- आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में अमेरिकी दबाव में...
पत्रकारिता में खोज और अन्वेषण मूल्यों का अधिकाधिक समावेश हो—राज्यपाल
रोहित के टेस्ट से संन्यास के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए कप्तानी को लेकर तेज हुई दौड़
'भागो-भागो टाइगर आ गया!' रणथंभौर से निकल कर होटल में घुसा बाघ, पर्यटकों में मची अफरा-तफरी