जयपुर, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran). बाड़मेर जिले के सेड़वा थाना क्षेत्र के गांव भंवार में 6 अक्टूबर को हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने सिर्फ 12 घंटे में बड़ा खुलासा करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जांच में सामने आया कि मृतका की हत्या उसके भतीजे ने ही की थी.
जिला Superintendent of Police नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि 6 अक्टूबर की शाम करीब 5:50 बजे Police Station सेड़वा को सूचना मिली कि भंवार की सुथारों की ढाणी में ममता पत्नी बींजाराम सुथार (40) की लहूलुहान अवस्था में संदिग्ध मौत हो गई है. सूचना मिलते ही एसपी मीना स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. एफएसएल, एमओबी और डॉग स्क्वायड की टीमों को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए.
वारदात की गंभीरता को देखते हुए सीओ चौहटन मदन सिंह के नेतृत्व में सेड़वा, धनाउ, बाखासर और डीएसटी की विशेष टीमें गठित की गईं. एसपी मीना ने पीड़ित परिवार और ग्रामीणों को 24 घंटे के भीतर अपराधी की गिरफ्तारी का भरोसा दिया.
12 घंटे में खुला राजपुलिस टीमों ने आधुनिक और पारंपरिक पुलिसिंग के साथ तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया. जांच के दौरान मृतका के रिश्तेदारों पर शक गहराया. अंततः मृतका के भतीजे मदनलाल पुत्र आम्बाराम सुथार (24) निवासी भंवार की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया.
हत्या की वजहआरोपी मदनलाल ने बताया कि वह डिश सही करने के बहाने ममता के घर गया था. घर में अकेली महिला को देखकर उसने जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश की. ममता ने विरोध करते हुए जोर से चिल्लाया, जिस पर गुस्से में आकर आरोपी ने कमरे में रखे क्रिकेट बैट से सिर पर कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
हत्या के बाद आरोपी ने अपने खून से सने कपड़े बदले और पुलिस की कार्रवाई के दौरान ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका का पोस्टमार्टम उप जिला अस्पताल चौहटन में मेडिकल बोर्ड से करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया.
महिला के पति बींजाराम की रिपोर्ट पर सेड़वा थाना में मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी है. इस खुलासे में एएसआई बीजराज सिंह की विशेष भूमिका रही.
You may also like
जेल में सुविधाओं की मांग पर चैतन्यानंद को आंशिक राहत, कोर्ट ने मांगा पुलिस से जवाब
पायलट के समर्थक नेता ने गहलोत के सामने मंच से कह दी चुभने वाली बात, BJP भी बोल गई 'कुर्सी का किस्सा'
ग्वालियरः तौल कांटे सही न पाए जाने पर 7 दुकानों पर कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट का नया फैसला: संपत्ति रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची
बंगाल के राज्यपाल ने भाजपा सांसद और विधायक पर हमले को बताया निंदनीय, बोले-'बंगाल में स्थिति अच्छी नहीं'