धमतरी, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । सावन माह में बोलबम कांवड़िया संघ द्वारा इतवारी बाजार में शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया गया। माह भर कथा आयोजन के बाद सात अगस्त की शाम शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान शिव व माता पार्वती की मूर्ति के अलावा अन्य पौराणिक पात्रों की झांकी निकाली गई। आयोजन में श्रध्दालुओं का उत्साह देखते ही बना। कथा वाचक हरिशरण वैष्णव कनेरीवाले ने कथा सुनाई। कथा के दौरान शिव विवाह के प्रसंग के दौरान शिव की बारात निकाली गई। इसका आकर्षण देखते ही बना।
श्री बूढ़ेश्वर मंदिर ट्रस्ट समिति एवं बोल बम कांवरिया संघ की अगुवाई में शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का आकर्षण देखते ही बना। शोभायात्रा को देखने के लिए शहर के अलावा आसपास के गांव से भी काफी संख्या में लोग पहुंचे। शोभायात्रा देर शाम छह बजे बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर के पास पूजा अर्चना के साथ निकली। शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए होते हुए वापस बूढ़ेश्वर महादेव पहुंची। यहां पर विधि-विधान से पूजा अर्चना की गई। शोभायात्रा में काफी संख्या में शहरवासी शामिल हुए।
बोलबम कांवरिया कल्याण संघ द्वारा आठ अगस्त शुक्रवार को दोपहर 12 से तीन बजे तक विशाल भण्डारा को आयोजन किया गया है। आयोजकों ने सभी धर्म प्रेमियों से अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
सांप के बिल से लेकर तोता तकˈ अच्छे भाग्य और बेशुमार दौलत का संकेत देते हैं ये 7 सपने
Election Commission: वोट चोरी मामले में EC ने राहुल गांधी से कहा- एफिडेविट पर साइन करें या फिर देश से माफी मांग ले
बाराबंकी सड़क हादसे पर सीएम योगी ने जताया दुख, 5 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान
वाह री किस्मत! खुली थी 75 लाखˈ की लॉटरी, महिला ने कूड़ा समझकर फेंक दिया बाहर, जाने फिर क्या हुआ
वेब सीरीज 'सलाकार' के नवीन कस्तूरिया बोले, 'मैं मुकेश ऋषि की अदाकारी में खो जाता था'