धमतरी , 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . राज्योत्सव में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के खिलाफ टिप्पणी कर अपने मोबाइल के स्टेटस पर टिप्पणी को लगाने वाले एक शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
शिक्षक ने स्कूलों के बच्चों को अब तक पुस्तक नहीं मिलने को लेकर सहायक शिक्षक से लेकर बीईओ, डीईओ, कलेक्टर एवं शिक्षामंत्री का वेतन रोक देने की बात कहीं है. इधर शिक्षक को निलंबित करने के मामले में कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना का आरोप है कि यह कार्रवाई उचित नहीं है. शिक्षक ने बच्चों के भविष्य व पीड़ा को इंटरनेट मीडिया के माध्यम से रखकर गहरी नींद में सोई राज्य सरकार को जगाने कोशिश किया है.
जिला शिक्षा अधिकारी अभय कुमार जायसवाल ने निलंबन आदेश जारी कर बताया है कि सहायक शिक्षक ढालूराम साहू कुरूद ब्लाक के शासकीय नवीन प्राथमिक शाला नारी में पदस्थ है. वह अपने मोबाईल के वाट्सएप स्टेटस में शासन के कार्यों के खिलाफ विपरीत टिप्पणी कर लिखा था कि बच्चों की शिक्षा व्यवस्था ठप और हम चले राज्य स्थापना दिवस (राज्योत्सव) मनाने, क्या हम राज्योत्सव मनाने लायक है. हमारे जनप्रतिनिधियों को ये सब नहीं दिखता, जहां खाने पीने को मिले, वहीं पर ये लोग काम करते हैं तथा जब तक पूरे बच्चों को पूरा पुस्तक नही मिल जाता सहायक शिक्षक से लेकर, बीईओ, डीईओ, कलेक्टर एवं शिक्षामंत्री का वेतन रोक देना चाहिए. गांव के नेताओं को गांव का विकास नही, केवल पार्टी का विकास चाहिए. इनकी सोच बस इतनी सी है. इस तरह के शिक्षकीय गरिमा के विपरीत टिप्प्णी करते हुए स्टेट्स लगाया था. इसे लेकर जिला शिक्षा अधिकारी जायसवाल ने गंभीरता से लिया और इस तरह के टिप्पणी करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया है. शिक्षक ढालूराम साहू को छग सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम नौ के उपनियम (एक) एवं (दो) के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. शिक्षक ढालूराम साहू का निलंबन उपरांत मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी नियत किया गया है. निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी. यह आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद दिल्ली में ठंड की दस्तक, दो दिन में 10 डिग्री गिर सकता है पारा

शादीशुदा महिलाˈ को मिला प्रेमी का 18 साल पुराना लव लेटर अंदर की बातें पढ़कर भावुक हो गए लोग﹒

खतरा अभी टला नहीं है! 12 राज्यों में भारी बारिश और तूफ़ान का अलर्ट, इन इलाकों में आएगी बाढ़

मौसम विभाग की बड़ी भविष्यवाणी! 72 घंटे में लुढ़केगा पारा, दिल्ली-यूपी-बिहार में बढ़ेगी कंपकंपी और गहराएगा कोहरा

Jaipur: पहले चालक ने जमकर पी शराब, फिर दौड़ाया 'मौत' का टैंकर, पुलिस ने देखा तो…




