मीरजापुर, 25 मई . विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गोपालपुर गांव के मड़गुड़ा मजरा निवासी 19 वर्षीय राहुल निषाद का शव रविवार सुबह गंगा में शिवपुर रामगया घाट और विंध्याचल के मध्य उतराया हुआ मिला. शुक्रवार की सुबह गंगा में डूबे राहुल का दो दिन से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा था, लेकिन सफलता रविवार को मिली.
राहुल निषाद पुत्र राजेन्द्र निषाद शुक्रवार की सुबह गांव के घाट पर स्नान करने गया था, तभी वह गहरे पानी में डूब गया. घाट पर उसका कपड़ा और मोबाइल बरामद हुआ था. सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो दिन तक तलाश की, लेकिन शव नहीं मिला.
रविवार सुबह शिवपुर घाट से करीब पांच सौ मीटर पूरब गंगा में एक शव उतराया हुआ दिखाई दिया, जिसे देख मौके पर भीड़ जुट गई. कुछ ही देर में राहुल के परिजन पहुंचे और शव की पहचान की.
शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
राहुल छह भाइयों में सबसे छोटा था और छत्तीसगढ़ में राजगीर मिस्त्री के साथ शटरिंग का काम करता था. वह घटना से दो दिन पहले ही गांव आया था. गांव में मातम पसरा हुआ है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
कांग्रेस पार्टी में सवाल उठाने लोग मंदबुद्धि, देश को सेना पर गर्व : मंत्री महिपाल ढांडा
देश के हर नागरिक को सुननी चाहिए 'मन की बात' : मनोज तिवारी
झारखंड में हजारों पारा शिक्षकों को हटाने के आदेश पर भड़के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल, कहा- तत्काल निर्णय वापस लें
प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद की गिरफ़्तारी और फ़्री स्पीच के दायरे पर उठते ये सवाल
लखनऊ में बनने वाली ब्रह्मोस मिसाइल के अपडेट वर्जन से कांपेगा पाकिस्तान, रूस-भारत की बीच शुरू हुई वार्ता