जयपुर, 12 मई . जयपुर-आगरा रोड पर रविवार देर रात पुरानी चूंगी के पास ईदगाह से बरेली (उत्तर प्रदेश) जा रही एक प्राइवेट बस ने सवारियों से भरे ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बस रात में ईदगाह (जयपुर) से रवाना हुई थी. ट्रांसपोर्ट नगर टनल होते हुए बस जब जामडोली क्षेत्र की पुरानी चूंगी के पास पहुंची, तभी उसने आगे चल रहे ऑटो को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया.
हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. मृतकों की पहचान करौली निवासी दीपक जाटव (16) और भरतपुर के मदन जाटव (45) के रूप में हुई है. घायल विजय (22), गौरव (25) और गजल जाटव (50) का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी ऑटो सवार लोग जयपुर के सुमेर रोड क्षेत्र में रहते हैं और कानोता में एक निजी कार्यक्रम से लौट रहे थे.
हादसे के बाद बस का ड्राइवर मौके से फरार हो गया. वहीं, बस में सवार दूसरे ड्राइवर ने बस को भगा लिया. कानोता इलाके में पुलिस की नाकाबंदी देखकर ड्राइवर घबरा गया और डंपर काे भी टक्कर मार दी. इसके बावजूद बस नहीं रोकी. बाद में पुलिस ने पीछा कर बस को रोका और जामडोली थाना पुलिस के हवाले कर दिया. फरार ड्राइवर की तलाश जारी है.
जामडोली थाना प्रभारी सतीश भारद्वाज ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. बस और ऑटो दोनों को जब्त कर लिया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
—————
/ रोहित
You may also like
बिहार SHS आयुष चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2025
जानें विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर, BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्या कहा?
राजस्थान में बदमाशों के हौंसले बुलंद! चलती कार में सवार दंपती से हथियारबंद लुटेरों ने की मारपीट, ढाबे में छिपकर बचाई जान
मुंबई में रक्षा बलों और राज्य सरकार की उच्चस्तरीय बैठक, फडणवीस बोले – 'बेहतर समन्वय के साथ सुरक्षा हमारी प्राथमिकता'
नागा शौर्य की 'बैड बॉय कार्तिक' की शूटिंग खत्म, निर्माताओं ने बताया कब आएगी रिलीज डेट