फिरोजाबाद, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने शुक्रवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत सट्टा माफिया अभियुक्त राशिद की मूल्य 38 लाख 02 हजार पांच सौ चौवन रूपये (38,02,554 रूपये) की अचल सम्पत्ति को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देश पर जनपद में गैंगस्टर एक्ट के तहत आदतन एवं संगठित होकर गम्भीर अपराधों को अंजाम देने वाले गैंगस्टर अभियुक्तों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है। इसी के क्रम में थाना रसूलपुर पुलिस टीम ने राजस्व टीम के साथ थाना रामगढ पर दर्ज गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के मुकदमे से सम्बन्धित अभियुक्त राशिद पुत्र स्व. अख्तर अली निवासी गली नं0 16 मक्का कॉलोनी थाना रामगढ़ की अन्तर्गत धारा 14(1) गिरोहबंद एंव असामाजिक क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 में अचल सम्पत्ती (02 आवासीय प्लॉट) को कुर्क कर जब्तीकरण की कार्यवाही की है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त राशिद ने अपराध कारित कर अवैध धन अर्जित किया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
विदेशी पत्नी से मिलने स्पेन क्यों नहीं जा पा रहे थे ग्रेनो के बाबा? 4 साल का इंतजार खत्म तो चहक उठे
जब सूर्यास्त हो ठीक उसी समय चुपचाप इस जगह रख दे 1 रूपये का सिक्का धन की बारिश होगी घर`
एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सिर्फ दो बल्लेबाजों ने बनाए शतक, रोहित शर्मा का नाम नहीं
प्रेमी को मनाने GF ने लिखा Love लेटर जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो ना ही मुस्कुराया`
चेतावनी का असर: 2817 संविदा कर्मी काम पर लौटे, बिहार राजस्व महाभियान में 2 लाख रैयतों के आवेदन जमा