Next Story
Newszop

सुकमा-बीजापुर सीमा पर रातभर तेज बारिश के बीच नक्सलियों के खिलाफ जारी रहा ऑपरेशन

Send Push

सुकमा, 23 मई . छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर जिले की सीमा पर तुमरेल के जंगल में गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद आज शुक्रवार काे भी इस इलाके में ऑपरेशन जारी है. रातभर हुई तेज बरसात के बीच अभियान जारी रहा. बीजापुर सीमा क्षेत्र में बटालियन नंबर एक के खूंखार नक्सली हिड़मा सहित बड़े कैडर के नक्सलियाें के होने की सूचना के बाद सुकमा से डीआरजी (डिस्ट्रिक रिजर्व गार्ड) जवानाें के साथ एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) और कोबरा के जवान पिछले 48 घंटे से ऑपरेशन कर रहे हैं.

गाैरतलब है कि गुरुवार को उसी इलाके में एक मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक नक्सली मारा गया ओर कोबरा बटालियन का एक जवान बलिदान हो गया था, उसके बाद भी ऑपरेशन नहीं रुका है. सुकमा के एडिशनल एसपी उमेश गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है.

उल्लेखनीय है कि कल देर शाम से इलाके में लगातार भारी बारिश हो रही है, लेकिन जवान लगातार नक्सलियों के पीछा कर रहे हैं. जहां एक ओर सुरक्षाबल के जवान नक्सलियों की तलाश में रातभर जंगल में ऑपरेशन कर रहे हैं. दूसरी ओर, जिला मुख्यालय स्थित वॉर रूम में सुकमा एसपी किरण चव्हाण, एएसपी उमेश गुप्ता और डीएसपी मनीष रात्रे डटे हुए हैं, जवानों की हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.

—————

/ राकेश पांडे

Loving Newspoint? Download the app now