अगली ख़बर
Newszop

लापता किशोरियों की तलाश में उत्तराखण्ड और हिमाचल रवाना हुई पुलिस टीमें

Send Push

बरेली, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . बारादरी क्षेत्र से बाजार जाने के बहाने निकलीं तीन किशोरियां रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गईं. परिजनों ने देर रात तक तलाश की, लेकिन कोई सुराग न मिलने पर पुलिस को सूचना दी. सक्रिय हुई बारादरी पुलिस ने जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज में तीनों किशोरियां एक ऑटो में सवार होकर सैटेलाइट बस अड्डे की ओर जाती नजर आईं. वहां से वे किसी बस में बैठकर शहर से बाहर चली गईं.

पुलिस ने फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर तलाशी अभियान शुरू किया. लगातार प्रयास के बाद Saturday को एक किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया गया. पूछताछ में मिली जानकारी से बाकी दो किशोरियों का भी पता चला है.

बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडे ने बताया कि एक किशोरी का लोकेशन पहले अमरोहा और फिर Himachal Pradesh में उसके परिचित युवक के साथ मिला है, जबकि दूसरी का लोकेशन नरियावल और रुद्रपुर के आसपास पाया गया है. दोनों की बरामदगी के लिए पुलिस की विशेष टीमें संबंधित स्थानों के लिए रवाना कर दी गई हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को सुरक्षित ढूंढ लिया जाएगा. घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा है और परिजन दहशत में हैं.

(Udaipur Kiran) / देश दीपक गंगवार

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें