रांची, 20 अगस्त (Udaipur Kiran) । हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित छोटा तालाब में बुधवार को एक युवक के डूबने की सूचना है। इसके बाद स्थानीय लोग पानी में उतर कर युवक की खोजबीन कर रहे हैं और मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ लगी हुई है।
वहीं दूसरी तरफ काफी खोजबीन करने के बाद जब युवक का कोई पता नहीं चला तो, लोग एनडीआरएफ की टीम को बुलाने का मांग कर रहे हैं।
डूबे युवक का नाम रिज़वान बताया जा रहा हैं। घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार रात तीन दोस्त यहीं बैठे हुए थे, जिसमें एक दोस्त डूब गया और उसके बाद दोनों दोस्त फरार हो गए। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं। स्थानीय लोगों में रिजवान के डूबने के बाद से आक्रोश हैं। ग्रामीणों ने पुरानी रांची से मारवाड़ी कॉलेज जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया है। इस वजह से यातायात बाधित हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम लोगों को समझाने और जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है, लेकिन लोग एनडीआरएफ के आने तक हटने को तैयार नहीं हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025: MPL का भविष्य अनिश्चित
'नहीं चाहती कि जो मां ने झेला वो मेरे घर काम करने वाली झेलें, मैं उनकी थाली से खा लेती हूं', बोली भारती सिंह
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी का बड़ा ऐलान, पूर्व अग्निवीरों को सीधी भर्ती में मिलेगा आरक्षण
Jharkhand : ईडी ने माओवादी संगठन PLFI के प्रमुख को किया गिरफ्तार
'मुझे इजरायल से आइटम डांस के लिए फोन आया था', 'पवित्र रिश्ता' में सुशांत की मां बन चुकीं ऊषा ने सुनाया किस्सा