कटिहार, 06 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के फलका थाना क्षेत्र के रहटा पंचायत के छपन्ना भुक्कु टोला गांव में एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां ग्रामीणों ने अवैध संबंध के शक में एक प्रेमी जोड़े की बेरहमी से पिटाई की। दोनों को बिजली के खंभे से बांधकर पीटा गया और मोहम्मद शकील का सिर मुंडवाकर जूतों का हार पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया।
ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया। सूचना मिलते ही फलका पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों प्रेमी को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया और थाने ले आई।
पुलिस जांच में पता चला कि दोनों शादीशुदा हैं और दोनों के दो-दो बच्चे हैं। महिला का पति गुजरात में मजदूरी करने गया है। फलका पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
पाक सेना प्रमुख आसिम मुनीर इस सप्ताह फिर कर सकते हैं अमेरिका का दौरा: रिपोर्ट
बिहार विधानसभा चुनाव : मुस्लिम बहुल किशनगंज, क्या कांग्रेस लहराएगी जीत का परचम या भाजपा मारेगी बाजी?
कांग्रेस का इतिहास जनता को गुमराह करना और फर्जी वोटों के जरिए सत्ता हासिल करने का रहा है : विधायक बालमुकुंद आचार्य
स्थानीय भाषाओं में इनोवेशन को मिलेगी नई उड़ान, अटल इनोवेशन मिशन और भाषिनी में समझौता
कपिल शर्मा के कनाडा वाले कैफे में दोबारा फायरिंग, बिश्नोई गैंग ने खुलेआम दी धमकी- नहीं सुनेगा तो अगली बार मुंबई