खड़गपुर, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . कोलाघाट स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के चलते खड़गपुर मंडल में दो अक्टूबर से 13 अक्टूबर 2025 तक नॉन-इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्यक्रम चलेगा. इस कारण कई लोकल तथा मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन पर असर पड़ेगा.
रेलवे के अनुसार, इस अवधि में प्रतिदिन विभिन्न ईएमयू लोकल ट्रेनों को रद्द करना पड़ेगा. वहीं 10 अक्टूबर को हटिया–हावड़ा (18615/16), हावड़ा–चक्रधरपुर–हावड़ा (18011/12) और हावड़ा–बोकारो–हावड़ा (18013/14) एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा.
इसके अतिरिक्त पुणे–हावड़ा, पुरी–सियालदह, पुरी–हावड़ा, सीएसएमटी–हावड़ा, एलटीटी–शालीमार, डिब्रूगढ़–केप तथा गुवाहाटी–एसएमवीबी एक्सप्रेस सहित कई गाड़ियां एक से तीन घंटे की देरी से चलेंगी.
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व ट्रेनों की स्थिति अवश्य जांच लें और उसी के अनुसार अपनी योजना बनाएं.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
अखिलेश यादव का नया सियासी प्लान, मिशन-27 में दलित वोटरों को साधने के लिए चली य गहरी चाल
Smriti Mandhana श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में बना सकती हैं ये 2 बड़े रिकॉर्ड, कोई नहीं कर सका है ऐसा कारनामा
सावधान! सेविंग अकाउंट में इतना कैश जमा किया तो आएगा टैक्स नोटिस
चीन में सामाजिक कल्याण कोष के निवेश पर प्रतिफल 8.1 प्रतिशत
केसरिया विधानसभा सीट: काफी दिलचस्प रहा है चुनावी मुकाबला, जानें किसका पलड़ा है भारी