कानपुर, 25अप्रैल . छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय स्कूल आफ आर्ट्स ह्यूमैनिटीज ऐंड सोशल साइंसेस के समाज कार्य विभाग द्वारा एमएसडब्ल्यू एवं एमआरएमइ पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों द्वारा पांच दिवसीय ग्रामीण शिविर का आयोजन 21से 25 अप्रैल के मध्य विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव ईश्वरीगंज,बिठूर कानपुर में किया गया. यह जानकारी शुक्रवार को विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. विशाल शर्मा ने दी.
डॉ. शर्मा ने बताया कि विद्यार्थियों के द्वारा प्रथम दिवस में गांव का रिसोर्स मैपिंग किया गया, साथ ही प्राकृतिक संसाधनों एवं मानव निर्मित संसाधनों की पहचान की गई. द्वितीय दिवस के अवसर पर शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा गांव का बेसलाइन सर्वे किया गया. जिसमें वहां के निवासियों की आधारभूत आवश्यकताओं एवं समस्याओं की पहचान करते हुए वर्तमान में भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभ पाने की स्थिति का अध्ययन किया गया. तीसरे दिन गांव के निवासियों एवं प्राथमिक विद्यालय के सभी विद्यार्थियों तथा शिक्षकों के साथ व्यक्तिगत हेल्थ एवं हाइजीन विषय पर एक कार्यशाला कराई गई, जिसमें रामा मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रतिभाग किया, उन्होंने लोगों को प्रेरित करते हुए बताया कि किस तरीके से व्यक्तिगत स्वच्छता को अपने जीवन शैली में उतार कर हमें बीमारियों से दूर रहना है, साथ ही उन्होंने लोगों को कुछ आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए स्वास्थ्य किट को नि:शुल्क उपलब्ध कराया.
उन्होंने बताया कि चतुर्थ दिवस के अवसर पर एमएसडब्ल्यू एवं एमआरएमइ के विद्यार्थियों के साथ मिलकर सभी शिक्षकों ने भी स्वच्छता अभियान में प्रतिभाग किया, इसके अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय परिसर की संपूर्ण साफ-सफाई की गई. इसके पश्चात 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के उपलक्ष्य में घर-घर जाकर सभी विद्यार्थियों ने लोगों को पंचायत की भूमिका, ग्राम प्रधानों के उत्तरदायित्व, पंचायती राज अधिनियम के मुख्य प्रावधानों इत्यादि के विषय में जागरूकता का प्रसार किया गया. अंत में स्कूल के विद्यार्थियों के साथ मिलकर प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें पंचायती राज अधिनियम के अंतर्गत प्रावधानित थ्री टियर सिस्टम, न्याय पंचायत, ग्राम पंचायत, जिला पंचायत, ग्राम प्रधान,आंगनवाड़ी,आशा से संबंधित प्रश्न पूछे गए, उत्तर देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप फल वितरित किए गए.
मीडिया प्रभारी ने बताया कि पंचम दिवस एवं ग्रामीण शिविर के अंतिम दिन छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर एवं रामलला आरोग्यधाम हास्पिटल कानपुर के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रो. नीरज कुमार सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. मानस उपाध्याय तथा डॉ.अभिषेक मिश्रा को आमंत्रित किया गया. साथ ही विशेषज्ञ के रूप में रामलला आरोग्यधाम हास्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ-डा. प्रिया कटियार एवं जनरल फिजिशियन डा.ए.के गुप्ता तथा अन्य मेडिकल स्टाफ ने मिलकर पेशेंट्स को निशुल्क दावाओं का वितरण किया, साथ ही उन्हें अन्य आवश्यक चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराते हुए विशेष सुझाव देने का कार्य भी किया. मेडिकल कैंप में 91 ग्राम वासियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया और शिविर में पहुंचकर बहुत लाभान्वित भी हुए.
इस अवसर पर विभाग के शिक्षक डॉ.ए.पी.सिंह, डॉ.उर्वशी, सत्येंद्र सिंह चौहान, सुजीत सिंह,प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य मनीष कटियार एवं अन्य शिक्षक गणों के अलावा विद्यार्थी गण उपस्थित रहे.
/ मो0 महमूद
You may also like
घर से निकलने से पहले जो कर लिए इन 5 नामो का जप, दुनिया की कोई ताकत नहीं जो रोक दे बनने से आपका काम, जानें नाम! ⤙
शर्मनाक! 0 रुपए देकर अधेड़ ने नाबालिग छात्रा से किया रेप, खून से सने कपड़े देख भागी मां… ⤙
बड़े मजे से पीते हैं डिब्बाबंद जूस? फैक्ट्री में इनकी मेकिंग का VIRAL VIDEO देख पैरों तले खिसक जाएगी जमीन ⤙
मई में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं? पहले छुट्टियों की ये लिस्ट ज़रूर देख लें!
बीमारियां आपको आसानी से घेर लेती है तोआपकी इम्युनिटी क्षीण होने लगी है, ऐसे बढ़ाये ⤙