कोरबा 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जनसेवा का पर्व ‘सेवा पखवाड़ा’ के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वदेशी, स्वावलंबन और खादी संदेश को प्रसारित करने के लिए लाल मैदान पर खादी एवं हस्तनिर्मित वस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है. आज बुधवार को मुख्य अभियंता पीके श्रीवास्तव ने फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम एवं बुनकर समिति छुरीकला के सहयोग से लगाई इस प्रदर्शनी को ग्राहकों का अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है.
जनसेवा के इस महाअभियान ‘सेवा पखवाड़ा’ में योगदान के लिए अतिरिक्त मुख्य अभियंता एमके गुप्ता, पीके स्वैन और केएनबी राव उपस्थित रहे. हसदेव ताप विद्युत गृह (एचटीपीएस) कोरबा पश्चिम में शासकीय कार्यक्रम के अनुसार यहां ‘सेवा पखवाड़ा’ का आयोजन 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक किया जा रहा है. खादी एवं हस्तनिर्मित वस्त्रों की प्रदर्शनी के लिए संयोजन एवं समन्वय अतिरिक्त मुख्य अभियंता (तकनीकी एवं सहायक सेवाएं ) कार्यालय की टीम द्वारा की गई. कार्यक्रम में अधीक्षण अभियंता जीडी बर्वे, सुमित सिंह और जनसंपर्क अधिकारी बसंत शाहजीत का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
नए उड़ान सीजन में और भी शहर जैसलमेर से जुड़ेंगे
कालासर गांव हुआ कबीरमय, कलाकारों ने भक्तिरस में डुबोया
Bigg Boss 19 LIVE: फरहाना को अभिषेक ने कहा 'नौकरानी', घर में घमासान लड़ाई के बीच तान्या की अमल से टूटेगी दोस्ती!
क्या आपने कभी सोचा है सुहागरात का` कमरा फूलों से ही क्यों सजाया जाता है? इसके पीछे हैं खास धार्मिक और वैज्ञानिक कारण
छत्तीसगढ़ : बीजापुर में पुलिस-माओवादी मुठभेड़, एक नक्सली ढेर