New Delhi, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कांग्रेस ने दादरा और नगर हवेली प्रदेश कांग्रेस समिति में नए पदाधिकारियों की नियुक्तियों को मंजूरी दे दी है. पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर यह सूचना दी.
पार्टी के अनुसार, महेश दोधी, नौशाद शेख, अजीत महला और नाना साहेब शिंदे को उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि हारुन सुमरा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
महासचिवों में राजेंद्र पटेल, दीपक देसाई, केतन पटेल, दिगेशी जोशी, ऋतेश रूपासरी और सादिक शेख के नाम शामिल हैं.
इसके अलावा जयपाल राठौर, संजय लोढ़ी, प्रशांत शर्मा, सुरेश रेडिया, सतीश पटेल, रत्नेश कुमार, प्रेम काडू, जयंती कोला, जुबैर खान, किरण पटेल, उमा हरपदिया, सरस्वती महला, हेमा वाघोडिया, जयंती वालवी और वनीता मेश्राम को नियुक्त किया गया है.
वहीं कार्यकारिणी सदस्य में प्रवीन जनाठिया, संदीप भीमरा, संदीप बोरसा, श्याम गिम्भाल, विष्णु काकड़, वसंत धिंडा, प्रवीन नामकुडिया, अमरत बोबा, सुभाष खारपदिया, प्रवीन कुरकुटिया, नीलेश गावित, मधु सिंगदा, रामू भवेर, बिंदु देवी, साहिल भोकिया, विजय किनारी, अमोल मेश्राम, अविनाश गोराट, पवलुष वांगड, देवाजिया चौधरी, विनय गाबरे, हितेश रूपासरी और ऋतेश वद को शामिल किया गया है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
सेनुरन मुथुसामी का 'छक्का', साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान 378 रन पर ऑलआउट
बटालियर के जवान ने शराब के नशे में लोगों से की मारपीट, केस दर्ज
Supreme Court On Vote Chori: वोट चोरी के राहुल गांधी के आरोपों की एसआईटी जांच की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने कर दी खारिज, कहा- सिर्फ चुनाव आयोग को है अधिकार
नवविवाहिता ने घर में साड़ी का फंदा लगाकर की खुदकुशी, जांच शुरु
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मुस्तफाबाद में अंधाधुंध फायरिंग, इलाके में सनसनी फैली