अगली ख़बर
Newszop

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने मुथुरामलिंग थेवर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की, थेवर गुरु पूजा महोत्सव आज

Send Push

रामनाथपुरम, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . उपPresident सी.पी. राधाकृष्णन ने गुरुवार को रामनाथपुरम जिले के पासुमपोन गाँव में आयोजित मुथुरामलिंग थेवर के 118वाँ जयंती महोत्सव और 63वाँ गुरु पूजा महोत्सव में हिस्सा लिया. उप President ने मुथुरामलिंग थेवर स्मारक पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.

आज थेवर जयंती और गुरु पूजा उत्सव राजकीय उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. सुबह 8.30 बजे उपPresident सी.पी. राधाकृष्णन ने थेवर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की. तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन और भाजपा पदाधिकारियों ने भी उनके साथ श्रद्धांजलि अर्पित की.इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए उपPresident आज सुबह मदुरै हवाई अड्डे से Indian वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा पासुमपोन थेवर स्मारक के पास स्थापित हेलीपैड पर उतरे.

राज्य के Chief Minister एम.के. स्टालिन थेवर स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज मदुरै से सड़क मार्ग के जरिये पासुमपोन पहुंच रहे हैं.

इससे पहले रामनाथपुरम जिले के कामुदी के पास पासुमपोन में मुथुरामलिंग थेवर का 63वाँ गुरु पूजा महोत्सव और 118वाँ जयंती महोत्सव 28 अक्टूबर को यज्ञसलाई पूजा और लक्षार्चनाई के साथ शुरू हुआ. कल 29 अक्टूबर को यज्ञसलाई पूजा और लक्षार्चनाई का दूसरा दिन था. बड़ी संख्या में लोग दूध के घड़े और मुलैपारी लेकर जुलूस में शामिल हुए. सैकड़ों लोग थेवर स्मारक पर श्रद्धांजलि देने के लिए कतारों में खड़े थे.

थेवर गुरु पूजा उत्सव के अवसर पर रामनाथपुरम जिले में दक्षिण क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक प्रेम आनंद सिन्हा के नेतृत्व में रामनाथपुरम के पुलिस उप महानिरीक्षक मूर्ति, जिला Superintendent of Police जी. संदेश और 10,000 पुलिसकर्मी सुरक्षा कार्य में लगे हुए हैं.

—————

(Udaipur Kiran) / Dr. Vara Prasada Rao PV

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें