जौनपुर,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र रामपुर थाना के वाजिदपुर गांव निवासी युवक का शव sunday को मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मातिवर डिग्री कॉलेज सरौना के पीछे स्थित बसुही नदी में मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस मामले में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी मडियाहूं गिरेंद्र सिंह ने बताया कि sunday को लड़के की मां शांति देवी ने थाने पर सूचना दिया कि मेरा पुत्र रामपुर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर गांव निवासी विशाल गौतम (19)वर्ष पुत्र भगेलु गौतम Saturday की शाम को अपने तीन मित्र लकी गौतम, अजीत गौतम, शुभम गौतम के साथ रामपुर बाजार आया था. देर शाम तक वही तीनों साथी उसके घर पहुंच कर सूचना दिया कि मेला में विशाल गायब हो गया है मिला नहीं. जिसके कारण हम लोग वापस घर चले आए हैं. इसके बाद शांति देवी परिजनों के साथ काफी रात में खोजबीन किया लेकिन बेटे का कुछ पता नहीं चल पाया.sunday की सुबह शांति देवी ने रामपुर थाना प्रभारी विनोद कुमार से मिलकर घटना की जानकारी दिया और तीन साथियों का नाम बताया इसके बाद इंस्पेक्टर विनोद कुमार सक्रिय होकर वाजिदपुर गांव पहुंचे और नामजद तीनों युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ किया. काफी पूछताछ करने के बाद युवकों ने युवक की हत्या कर शव को बोरा में भरकर मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के सरौना गांव स्थित बसुही नदी में फेंकने की जानकारी दिया. पुलिस ने तीनों युवकों के निशानदेही पर बसुही नदी से लाश को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी हाउस भिजवा दिया.घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी बताया जा रहा है.
तीनों युवको ने विशाल को बहला फुसला कर मेला देखने के बहाने ले आए और ले जाकर उनकी बेरहमी से हत्या कर दिया.हत्यारों ने विशाल की बांयी कनपटी पर कई चाकुओं से वार किया है. ऐसा लगता है कि जब तक विशाल की मौत नहीं हो गई तब तक उसको बेरहमी से चाकू से मारते रहे जब उसकी मौत हो गई तो उसके लाश को ठिकाने लगाने के लिए बोरे में भरकर बसुही नदी में फेंक दिया.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
शादी कि पहली रात पर दूल्हा-दुल्हन के मन` में उठते हैं ये अजीबोगरीब सवाल जानकर आप भी कहेंगे सही बात है
36 रन में 6 विकेट, बॉलिंग नहीं बल्कि बैटिंग के दौरान ही भारत ने गंवा दिया था मैच, यह था सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट
MIT या कार्नेगी मेलन... कहां से AI की डिग्री लेना होगा बेस्ट? दोनों यूनिवर्सिटीज की फीस भी जानें
भारत, यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते के लिए 14वें दौर की वार्ता संपन्न
'मेरा भाई लोको पायलट है 1AC में बिना टिकट सफर करती महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, TTE से जाति पूछी और फिर...