New Delhi, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वार्षिक अखिल Indian कार्यकारी मंडल बैठक इस वर्ष संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर Madhya Pradesh के जबलपुर में आयोजित की गयी है. यह बैठक दीपावली के बाद 30-31 अक्टूबर तथा 1 नवम्बर (युगाब्द 5127, विक्रमी संवत 2082, कार्तिक शुक्ल अष्टमी, नवमी एवं दशमी) को संपन्न होगी.
संघ के अखिल Indian प्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर ने बताया कि बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले, सभी सह सरकार्यवाह, अखिल Indian कार्य विभाग प्रमुख और कार्यकारिणी सदस्य शामिल होंगे. संघ के 46 प्रांतों के प्रांत संघचालक, कार्यवाह और प्रचारक भी उपस्थित रहेंगे. हाल ही में विजयादशमी पर नागपुर सहित देशभर में संघ के शताब्दी वर्ष का शुभारंभ हुआ था. सरसंघचालक के उस अवसर पर नागपुर में दिए गए उद्बोधन में उठाए गए मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी.
बैठक में शताब्दी वर्ष से जुड़े कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी. सभी प्रांत अपनी योजनाओं और अब तक के कार्यों की जानकारी प्रस्तुत करेंगे. साथ ही वर्तमान सामाजिक और राष्ट्रीय विषयों पर विचार-विमर्श भी होगा.
संघ वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्ययोजना की समीक्षा करेगा और संगठन के विस्तार की दिशा तय की जाएगी. शताब्दी वर्ष के विशेष लक्ष्यों को विजयादशमी 2026 तक पूरा करने के लिए रणनीति बनाना इस बैठक का मुख्य उद्देश्य रहेगा.
————–
(Udaipur Kiran) / अनूप शर्मा
You may also like
(अपडेट) राजस्थान के जैसलमेर में चलती बस में लगी आग, 20 यात्रियों की मौत
नक्सल अभियान में 32 नक्सली ढेर, 157 हथियार बरामद : आईजी अभियान
समाहरणालय में लगे चार लिफ्टों का होगा अपग्रेडेशन, डीसी ने दिया निर्देश
मठिया में रुद्र महायज्ञ और रामलीला मंचन से गूंजा भक्ति का स्वर
देवा मेला में डॉ. रश्मि उपाध्याय के लोकगीतों की मनोहारी प्रस्तुति