काठमांडू, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . पूर्व प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने गुरुवार को कहा कि यदि अंतरिम सरकार की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की में हिम्मत है, तो उन्हें गिरफ्तार करके दिखाए. ओली ने कहा कि वो सरकार के डर से भागने वाले नहीं है.
काठमांडू में एक सभा में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए ओली ने सुशीला कार्की की सरकार को असंवैधानिक बताते हुए उसके आदेश का पालन नहीं करने की बात कही है. काठमांडू से बाहर की यात्रा पर प्रतिबंध लगाए जाने पर ओली ने कहा कि वो किसी के डर से भागने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि पश्चिमी शक्ति की आड़ में सत्ता में बैठने वाली सुशीला कार्की को इस देश की जनता ही सत्ता से बाहर ला खड़ी करेगी.
पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ओली ने कहा कि जल्द ही हम इस असंवैधानिक सरकार को उसकी असली जगह पर पहुंचाएंगे.उन्होंने कार्की की नियुक्ति के खिलाफ जल्द ही अदालत का दरवाजा खटखटाने की बात कही है. ओली ने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों के साथ मिल कर इस असंवैधानिक सरकार और असंवैधानिक तरीके से संसद विघटन के खिलाफ संघर्ष किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
इजराइल कैबिनेट ने हमास से युद्धविराम समझौते के पहले चरण को मंजूरी दी
असम के मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर कसा तंज, गौरव गोगोई के परिवार पर की टिप्पणी
Rashifal 11 oct 2025: इन राशियों के लिए अच्छा होगा दिन, भाग्य देगा साथ, धन प्राप्ती के बन रहे योग, जाने राशिफल
Yashasvi Jaiswal ने रचा इतिहास, दिल्ली टेस्ट में सेंचुरी ठोककर की Graeme Smith के महारिकॉर्ड की बराबरी
वॉशिंग मशीन में कपड़े धोने से पहले नहीं` देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले