उत्तर 24 परगना, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले विशेष गहन संशोधन को लेकर राजनीति गर्म हो गई है. इसी बीच नैहाटी विधानसभा क्षेत्र की वोटर लिस्ट में पाकिस्तान की नागरिक सलाहा इमरान का नाम होने का दावा सामने आया है. यह चौंकाने वाला दावा बैरकपुर के पूर्व सांसद और भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने किया.
अर्जुन सिंह का आरोप है कि नैहाटी विधानसभा के 115 नंबर पार्ट में वोटर लिस्ट में सलाहा खातून इमरान का नाम है. उन्होंने भारत में नागरिकता के लिए कोई आवेदन नहीं किया, फिर भी उनका नाम बंगाल की वोटर लिस्ट में शामिल कर दिया गया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस मामले में तृणमूल कांग्रेस की मिलीभगत रही.
इस पर नैहाटी के वर्तमान विधायक सोनत दे ने कहा कि सलाहा इमरान 28 साल पहले पाकिस्तान में रहती थीं. विवाह के कारण वह भारत आईं. उनके पति का नाम मोहम्मद इमरान अली है, जो दुबई में काम करते थे.
विधायक ने बताया कि दुबई में रहते हुए सलाहा और मोहम्मद इमरान की शादी हुई. तब से वह यहां रह रही हैं और उनका एक बच्चा भी है. वोटर कार्ड की वैधता देखना निर्वाचन आयोग का काम है.
इस मामले में सोनत दे ने अर्जुन सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को राजनीतिक रंग दे दिया है.
इस बीच मोहम्मद इमरान अली ने स्वीकार किया कि उनकी पत्नी पाकिस्तान में जन्मी हैं. साथ ही यह भी माना कि उनका पासपोर्ट और वीज़ा रद्द हो चुका है. हालांकि उन्होंने बताया कि सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर दिए गए हैं और नागरिकता के लिए आवेदन भी किया गया है. इसके अलावा उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि उनकी पत्नी का वोटर कार्ड है और वह वोट भी देती हैं.
इस विवाद ने नैहाटी विधानसभा में सियासी बहस को और तेज कर दिया है, जबकि प्रशासन और निर्वाचन आयोग मामले की सत्यता जांचने में लगे हुए हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
गोरी नागोरी का नया गाना 'कमरबंद' रिलीज, डांस से फिर मचाया धमाल
गर्भावस्था के दौरान प्रदूषण के संपर्क में आने से नवजात शिशुओं के दिमाग के विकास पर पड़ सकता है असर: शोध
35 साल पहले एकसाथ पैदा हुई थी तीनों बहनें, अब` एकसाथ प्रेग्नेंट भी हो गई, जाने कैसे की प्लानिंग
अक्षय सिंह ने थामा जदयू का दामन, एएसपी पर 18 लाख रुपए मांगने का लगाया आरोप
विलेन जैसे काम..नाम पड़ा 'रोलेक्स', अब रस्सियों से बंध लड़खड़ाते कदम से हुआ कैद, देखें वीडियो