मंडी, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । शनिवार बीती रात और रविवार सुबह हुई भारी बारिश के कारण मंडी शहर के लिए पानी की सप्लाई वाली पाईप लाइन जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई है। यह लाइन भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हुई है। जिस कारण आने वाले दो दिनों तक मंडी शहर में पानी की सप्लाई बाधित रह सकती है।
विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार भूस्खलन की घटनाओं के कारण सप्लाई लाईन क्षतिग्रस्त हुई है। जहां-जहां पर पाईप के टूटने का पता चल रहा है वहां-वहां पर मुरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है जबकि बहुत से ऐसे स्थान हैं जहां पर अभी पाईप लाईन के टूटने का पता करना बाकी है। ऐसे में टीमें फिल्ड में जाकर क्षतिग्रस्त स्थानों की जांच पड़ताल कर रही हैं। वहीं, उहल परियोजना और पड्डल पम्प हाउस में भी गाद की अधिक मात्रा आने के कारण पानी अपलिफ्ट करने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। विभाग का प्रयास है कि जो लोकल सोर्स पानी के हैं उन्हें जल्द से जल्द बहाल करके पानी की सप्लाई को सुचारू बनाया जा सके। लेकिन इस कार्य में भी अभी समय लग सकता है क्योंकि यह कार्य भी चुनौतीपूर्ण है। बहुत से ऐसे स्थान है जहां लोकल सोर्स भी प्रभावित हुए हैं। आज सुबह मंडी शहर के कुछ स्थानों पर पानी की सप्लाई दी भी गई है लेकिन आने वाले समय में इसमें बाधा रहेगी।
विभाग ने लोगों से पानी का आवश्यकतानुसार इस्तेमाल करने का आह्वान किया है। वहीं, जोनल हास्पिटल मंडी की सप्लाई को विभिन्न माध्यमों से सुचारू रखा जा रहा है ताकि रोगियों को किसी प्रकार की दिक्कतें पेश न आएं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
Ducati Panigale V2 : स्पीड और स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बो! Ducati Panigale V2 बनी राइडर्स की पहली पसंद
मजेदार जोक्स: मैं सुंदर लग रही हूँ ना?
बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली दुनिया के टॉप 15 प्राइम रेजिडेंशियल मार्केट में शामिल : रिपोर्ट
मेफेड्रोन फैक्टरी का पर्दाफाश, दाऊद गिरोह से जुड़े नेटवर्क का खुलासा
कप्तान मार्श की चेतावनी, टी20 सीरीज के बाद वनडे में भी तेजतर्रार बल्लेबाजी जारी रखेगा ऑस्ट्रेलिया