– प्रदेश में अगले 4 दिन तक रहेगा ऐसा ही मौसम
भोपाल, 28 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। आज गुरुवार से फिर भारी बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए राज्य के 10 जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी और बालाघाट में ढाई से साढ़े चार इंच तक बारिश होने की संभावना जताई गई है। अगले 4 दिन कई जिलों में बारिश का अलर्ट है।
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को एक मानसून ट्रफ प्रदेश के बीचोंबीच से गुजरी। एक अन्य ट्रफ की सक्रियता भी देखने को मिली। वहीं, बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है। इसका अगले कुछ दिन में असर देखने को मिलेगा। ऐसे में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश का दौर बना रहेगा।
इससे पहले बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर हिस्से में तेज बारिश का दौर थमा रहा, जो गुरुवार से फिर शुरू होगा। राजधानी भोपाल और इंदौर में रिमझिम बारिश हो सकती है। बुधवार को प्रदेश के 12 जिलों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश का दौर बना रहा। इंदौर, उज्जैन और श्योपुर में आधा इंच पानी गिर गया। वहीं, सागर, शाजापुर, मंदसौर, जबलपुर, नर्मदापुरम, धार, बालाघाट, खरगोन और रतलाम में भी हल्की बारिश हुई। भोपाल में दिनभर तेज धूप रही, लेकिन शाम को बादलों ने डेरा डाल दिया। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई।
प्रदेश में इस बार बारिश के मामले में गुना सबसे बेहतर है। यहां औसत 53.8 इंच पानी गिर चुका है। वहीं, मंडला में 53.1 इंच बारिश हुई है। अशोकनगर में 50.5 इंच, शिवपुरी में 49.9 इंच और रायसेन में 49.6 इंच बारिश हुई है। सबसे कम बारिश वाले 5 जिलों में सभी इंदौर संभाग के हैं। इंदौर में अब तक औसत 16.5 इंच बारिश हुई है। बुरहानपुर में 19 इंच, खरगोन में 19.1 इंच, खंडवा में 19.6 इंच और बड़वानी में 20.1 इंच पानी गिरा है। प्रदेश में अब तक औसत 35.9 इंच बारिश हो चुकी है।
(Udaipur Kiran) / उम्मेद सिंह रावत
You may also like
Budh Ketu Yuti: 2 दिन में बनेगा बुध-केतु का योग; इन राशियों को मिलेगा आर्थिक लाभ, जानें कहीं आपकी राशि तो नहीं
Bank Holiday: जाने सितंबर महीने में कितने दिन बैंक रहने वाले हैं बंद, बैंक जाने से पहले देख ले कैलेंडर
Bihar Assembly Elections: इतनी-इतनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी जेडीयू और बीजेपी!
सहेली ने बहाने से बुलाया, अली ने युवती से किया रेप, वीडियो बनाकर दी धमकी
यूपी के वाराणसी में बाढ़ से बिगड़े हालात, घाटों के बजाय छतों पर हो रहा है शवदाह, निचले इलाकों में भरा पानी