Next Story
Newszop

कम्बोडिया से कुख्यात गैंगस्टर मैनपाल ढिल्ला को प्रत्यर्पित कर लाया गया भारत

Send Push

नई दिल्ली, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने हरियाणा पुलिस, विदेश मंत्रालय और गृह मंत्रालय के साथ मिलकर कुख्यात अपराधी मेनपाल ढिल्ला उर्फ मेनपाल बादली उर्फ सोनू कुमार को कंबोडिया से प्रत्यर्पण करके भारत लाया है। ढिल्ला को हरियाणा पुलिस कई आपराधिक मामलों में तलाश कर रही थी।

सीबीआई के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि मेनपाल ढिल्ला उर्फ मेनपाल बादली उर्फ सोनू कुमार एक कुख्यात अपराधी है, जिसकी हरियाणा पुलिस को कई मामलों में तलाश थी। मेनपाल ढिल्ला को 2 सितंबर को कंबोडिया से भारत लाया गया। उसे 2007 में हत्या, हत्या के प्रयास, अवैध हथियारों के इस्तेमाल और आपराधिक साजिश रचने के एक अन्य मामले में 2013 में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

इसके अलावा, उसे दो अन्य मामलों में भी दोषी ठहराया जा चुका है। 2018 में हिसार सेंट्रल जेल से छह सप्ताह की पैरोल पर रिहा होने के बाद वह जेल वापस नहीं लौटा और फरार हो गया। सीबीआई ने हरियाणा पुलिस के अनुरोध पर नवंबर 2024 में इंटरपोल के जरिए उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करवाया।

सीबीआई की जांच में पता चला कि ढिल्ला फर्जी पासपोर्ट पर सोनू कुमार के नाम से थाईलैंड से कंबोडिया गया था। सीबीआई ने कंबोडियाई अधिकारियों के साथ समन्वय कर मार्च 2025 में उसकी गिरफ्तारी का अनुरोध भेजा। जुलाई 2025 में कंबोडिया ने उसे गिरफ्तार कर लिया और बाद में भारत को सौंपने का फैसला किया। हरियाणा पुलिस की एक टीम ने कंबोडिया जाकर ढिल्ला को 2 सितंबर को भारत वापस लाया।

उल्लेखनीय है कि भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो के रूप में सीबीआई, इंटरपोल चैनलों के माध्यम से सहायता के लिए भारतपोल के माध्यम से भारत में सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करती है। पिछले कुछ वर्षों में इंटरपोल चैनलों के माध्यम से समन्वय करके 100 से अधिक वांछित अपराधियों को भारत वापस लाया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर

Loving Newspoint? Download the app now