सरायकेला, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए कुख्यात अपराधी साजिद अंसारी उर्फ छोटा साजिद को लोडेड पिस्टल के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. शुक्रवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आजादनगर और कपाली क्षेत्र में सक्रिय अपराधी साजिद साततल्ला मैदान, डांगोडीह में किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहा है. सूचना के आधार पर चांडिल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) अरविंद बिनहा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया.
पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए साततल्ला मैदान में छापेमारी की और आरोपित को एक लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर एक और लोडेड देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए. साथ ही एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया.
Superintendent of Police मुकेश कुमार लुणायत ने Saturday को बताया कि गिरफ्तार अपराधी साजिद अंसारी के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट और अवैध हथियार रखने सहित कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. चांडिल और आजादनगर थाने में उसके खिलाफ अब तक पांच प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, जो वर्ष 2014 से 2024 के बीच दर्ज हुई थीं.
एसपी ने कहा कि आरोपित की गिरफ्तारी कपाली क्षेत्र में अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि बताया.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
राजनाथ सिंह करेंगे ऑस्ट्रेलिया की यात्रा, व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती
दार्जिलिंग में बादल फटने और भारी बारिश से अभूतपूर्व तबाही, सिक्किम से संपर्क टूटा : हर्षवर्धन श्रृंगला
बिहार में 6 अक्टूबर को सीट शेयरिंग पर राजद नेता तेजस्वी के साथ झामुमो की बैठक
यूक्रेन के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा रहा रूस: वोलोडिमिर जेलेंस्की
महिला विश्व कप: मुनीबा अली को रन आउट दिए जाने के तरीके पर पाकिस्तान की कप्तान ने उठाए सवाल