नैनीताल, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कुमाऊँ विश्वविद्यालय का अगला दीक्षांत समारोह आगामी 4 नवम्बर को प्रस्तावित है. इस अवसर पर पदक प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों की वरीयता सूची विश्वविद्यालय ने अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी गई है.
कुलसचिव मंगल सिंह मंद्रवाल ने बताया कि विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी परिसरों, महाविद्यालयों और संस्थानों के वर्ष 2025 में स्नातक तथा स्नातकोत्तर स्तर पर सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह में पदक प्रदान किये जाएंगे.
उन्होंने विद्यार्थियों से अपेक्षा की है कि वे सूची में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर प्रमाण सहित 23 अक्टूबर की सांय 5 बजे तक विश्वविद्यालय को ईमेल के माध्यम से अपना प्रत्यावेदन भेज सकते हैं. यह भी कहा है कि वरीयता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि पाए जाने की स्थिति में संशोधन का अधिकार विश्वविद्यालय के पास सुरक्षित रहेगा.
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
You may also like
आस्था के दीपों से जगमगाया यमुना तट, नगर पालिका अध्यक्ष ने यमुना मैया की पूजा-अर्चना कर किया दीपदान
दीपोत्सव महापर्व पर भगवान महाकालेश्वर का पंचामृत अभिषेक एवं अन्नकूट भोग अर्पण
दुबई से हांगकांग जा रहा कार्गो विमान समुद्र में गिरा, दो लोगों की मौत — जांच जारी
इंग्लैंड वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम की घोषणा, केन विलियमसन लौटे लेकिन 6 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर
Airtel का धमाकेदार ऑफर: 1 साल रिचार्ज की टेंशन खत्म कर देंगे ये प्लान, इतनी है कीमत