-पीएम मोदी की मां को गाली देने की निंदा, कांग्रेस मांगे माफी
चंडीगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस देश की सबसे बड़ी वोट चोर पार्टी है। कांग्रेस के डीएनए में ही वोट चोरी शामिल है। बूथ कैप्चरिंग करना, लोगों को डराना-धमकाना और अव्यवस्था फैलाना कांग्रेस की फितरत रही है।शनिवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस जब-जब चुनाव हारती है तो ईवीएम को दोष देती है और जब जनता नकारती है तो नए-नए मुद्दे गढ़ती है।
उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जिनका जन्म भ्रष्टाचार की दलदल में हुआ है, वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ईमानदार नेता पर अंगुली उठा रहे हैं। सीएम सैनी ने कांग्रेस नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माताजी के खिलाफ अपशब्द कहे जाने की निंदा की। उन्होंने कहा, ‘आप नरेंद्र मोदी को गाली दें, यह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता का हिस्सा हो सकता है, लेकिन उनकी माताजी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना निंदनीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस को इसके लिए देश से माफी मांगनी चाहिए।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का जन्म ही भ्रष्टाचार में हुआ है और आज भी कांग्रेस का नाम आते ही भ्रष्टाचार की बू आती है। उन्होंने कहा कि गांधी परिवार ने देश को मजबूत करने की बजाय अपने परिवार को मजबूत किया। बिहार में लालू यादव ने अपने बेटों को आगे बढ़ाया और कांग्रेस ने वाड्रा परिवार को मजबूत किया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
नाबालिग बॉयफ्रेंड को भगा ले गई थी गर्लफ्रेंड, दो महीने बाद बालिग हुआ तो वापस घर लौटे दोनों, मां बोली- बहू तो बनेगी मगर`
कंप्यूटर जैसी है बच्ची की मेमोरी आधे मिनट में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम देखें Video`
फरीदाबाद: खेलते-खेलते भाई-बहन ने निगल लिए 16 चुंबक, पेट में दर्द हुआ तो पहुंचे अस्पताल, डॉक्टरों ने बचाई जान
अगर कुत्ता करने लगी ऐसी हरकतें तो समझिये होने वाला है कोई बड़ा अपशगुन`
चीतों के लिए कूनो ने रुकवा दी 209 करोड़ की सड़क, जंगल के बीच से नहीं निकलेगा हाईवे, NHAI ने भी पीछे खींचे पैर