जौनपुर ,12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . शाहगंज कोतवाली अंतर्गत दीपावली त्यौहार के मद्देनज़र चलाए जा रहे अवैध पटाखा विक्रेताओं के खिलाफ अभियान के तहत शाहगंज पुलिस को sunday को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एराकियाना मोहल्ले में छापेमारी कर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध पटाखे और क्रय-विक्रय की नकदी बरामद की गई. बरामद माल की कीमत लगभग साढ़े नौ लाख रुपये आंकी गई है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद इरफान और फैजान अहमद पुत्र मोहम्मद रिजवान निवासी एराकियाना मोहल्ला, शाहगंज के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान पुलिस को उनके घर से 07 क्विंटल 11.600 किलोग्राम अवैध पटाखे और 56,140 नकद प्राप्त हुए.पुलिस ने दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है.
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
राहुल गांधी के चंडीगढ़ कार्यक्रम में बदलाव, सुबह सवा दस बजे करेंगे दिवंगत आईपीएस वाई पूरन के परिजनों से मुलाकात
रायपुर : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े आज अभिनव कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी
ऑस्ट्रेलिया को झटका, भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच से बाहर दो अहम खिलाड़ी
मुंबई मेट्रो 3: वर्ली स्टेशन से 'नेहरू' नाम हटाने पर विवाद, कांग्रेस का सरकार पर हमला
बॉलीवुड के सबसे सफल सिंगर्स और उनके फिल्मफेयर अवार्ड्स