– समूह ने बीवाईडी और वेलियन से साझेदारी की ब्लूमबर्ग रिपोर्ट को बताया भ्रामक
नई दिल्ली 04 अगस्त (Udaipur Kiran) । अडानी समूह ने सोमवार को ब्लूमबर्ग की प्रकाशित उस रिपोर्ट को भ्रामक बताया है, जिसमें यह दावा किया गया था कि समूह भारत में बैटरी निर्माण को बढ़ावा देने की रणनीतिक साझेदारी के लिए चीन की कंपनियों के साथ बातचीत कर रहा है।
अडाणी समूह के प्रवक्ता ने बताया कि ब्लूमबर्ग की 4 अगस्त को प्रकाशित रिपोर्ट में समूह और चीनी कंपनियों बीवाईडी और बीजिंग वेलियन न्यू एनर्जी टेक्नोलॉजी के बीच साझेदारी को लेकर दावा किया गया है। बयान के मुताबिक ये रिपोर्ट पूरी तरह से बेबुनियाद, भ्रामक और तथ्यों से परे है। अडाणी समूह भारत में बैटरी निर्माण के लिए बीवाईडी के साथ किसी भी प्रकार की साझेदारी की संभावनाएं नहीं तलाश रहा है। इसी तरह बीजिंग वेलियन न्यू एनर्जी टेक्नोलॉजी के साथ भी हमारा कोई संवाद या साझेदारी की योजना नहीं है।
मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया था कि अडानी समूह भारत में बैटरी बनाने और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने के लिए चीनी इलेक्ट्रिक वाहन दिग्गज बीवाईडी कंपनी के साथ गठजोड़ की संभावना तलाश रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
भारत के रिटेल क्षेत्र में ओम्निचैनल 2.0 का नया युग
सुनिल शेट्टी की नई भूमिका: "हंटर 2" में पिता की भावनाएं
प्रियंका चोपड़ा ने हैदराबाद में बिताए खूबसूरत पल, साझा की तस्वीरें
उपभोक्ताओं को झटका! हॉफ बिजली बिल योजना में बड़ा बदलाव, 400 नहीं अब इतने यूनिट तक देना पड़ेगा आधा पैसा, इन्हें मिलेगा लाभ
UAE से आई अच्छी खबर तो GHV Infra के शेयर फंसने लगे अपर सर्किट में, जानिए पूरी बात