कानपुर, 04 नवंबर (Udaipur Kiran) . कमिश्नरेट की बिठूर पुलिस ने मंगलवार को मोबाइल शॉप से चोरी करने वाले गिरोह के सरगना समेत तीन चोरों को गिरफ्तार किया है. आराेपिताें के पास से चाेरी के माेबाइल व नकद बरामद हुआ है. वहीं घटना में शामिल चार शातिर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं.
डीसीपी पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने मंगलवार को बताया कि बीते बुधवार को बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना इलाके में रहने वाले अंकित दीक्षित ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी दुकान से कई कीमती मोबाइल फोन, उपकरण और नकदी समेत 40 हजार रुपये की चोरी हुई है.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुखबिर और सर्विलांस की सहायता से ब्लू वर्ल्ड तिराहे से नौबस्ता निवासी सरगना गोपाल उर्फ टक्कल, हमीरपुर निवासी हरिश्चंद्र वर्मा और शिवम वर्मा को गिरफ्तार किया है.
चोरों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल, एक तमंचा, एक कारतूस, 1600 रूपए नकद और घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार भी बरामद की है. आगे उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपित गोपाल उर्फ टक्कल के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में सात मुकदमे दर्ज हैं. गिरोह में शामिल चार अन्य शातिरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like

'तहखाने के अंदर कुर्सी अपने आप झूलती है, वो जहां भी होगी कहर बरपा देगी', अरबाज की 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर रिलीज

मप्र के युवक से गुजरात में तलवे चटवाए, चाकू की नोंक पर धमकाया और चांटे भी मारे

मप्रः संसद की अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण संबंधी समिति ने राज्यपाल की सौजन्य भेंट

गुरु नानक देव जयंती पर RSS नेता का श्रद्धांजलि और नेताओं की शुभकामनाएं

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन के बाद तान्या और अमाल के बीच बढ़ी तकरार





