जयपुर, 8 नवंबर (Udaipur Kiran) . सर्व समाज के करीब पौने दो लाख भक्तजन sunday को खोले के हनुमान मंदिर में दोपहर साढ़े 12 से रात्रि 11 बजे तक अन्नकूट प्रसादी गृहण करेंगे. अन्नकूट प्रसादी बनाने का कार्य Saturday रात्रि से प्रारंभ होकर sunday देर रात तक जारी रहेगा. अन्नकूट प्रसादी व 56 व्यंजनों का सर्वप्रथम लक्ष्मण डूंगरी के शिखर पर विराजे राम, हनुमान जी, अन्नपूर्णा, गायत्री व माता वैष्णो, द्वादश ज्योतिर्लिंग सहित खोले के सभी देवालयों में भोग लगाया जाएगा. मंदिर प्रबंध समिति ने लक्खी अन्नकूट महोत्सव को सफल व्यवस्थित सम्पन्न कराने के लिए कमेटियां गठित की है. जिन्होंने कार्य प्रारंभ कर दिया है.
नरवर आश्रम सेवा समिति (प्रन्यास) के अध्यक्ष गिरधारी लाल शर्मा ने बताया कि खोले के हनुमानजी के मंदिर में होने वाले 65वें अन्नकूट समारोह में 1.75 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पंगत प्रसादी में आने की उम्मीद है. ब्रह्मलीन बाबा राधेलाल चौबे की स्थापित परंपराओं के अनुसार जात-पात, छोटे-बड़े और अधिकारी कर्मचारी राजनेता सभी एक ही पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण करते है. धर्म एवं जाति भेदभाव रहित व्यवस्था के कारण ही अन्नकूट का यह आयोजन जयपुर ही नहीं पूरे Rajasthan में एक मिसाल माना जाता है. वर्ष 2017 में सीमित समय में 1.25 लाख भक्तजनों द्वारा अनुशासित प्रसादी ग्रहण करने का कीर्तिमान गोल्डन बुक्स ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है. शर्मा ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में परम्परागत झांकियों के साथ द्वादश ज्योतिर्लिंग बर्फ की झांकी आकर्षण का केन्द्र होगी. मंदिर परिसर में तैयार होने वाली अन्नकूट प्रसादी की तैयारियों को Saturday को अंतिम रुप दिया गया. जिसमें सैकड़ो सेवादार भोजन प्रसादी को तैयार करते हुए नजर आए.
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक ओमजी रावत ने बताया कि अन्नकूट में मूंग, चौला, बाजरा, चावल, मिक्स सब्जी, कढ़ी के साथ ही हलवा और भुजिए भी प्रसादी में शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि 59 वर्ष पूर्व मात्र 2.5 किलोग्राम अन्न के साथ खोले के हनुमान जी में अन्नकूट उत्सव की शुरुआत हुई थी, जो पिछले कुछ वर्षों से लक्खी अन्नकूट में बदल गया है.
समिति के संस्थापक ब्रह्मलीन पंडित राधेलाल चौबे की स्थापित परम्पराओं और प्रेरणा के मुताबिक सभी आयोजन किये जा रहे हैं. उत्सव के दौरान sunday को खोले के हनुमान जी के फल-सब्जी की झांकी, आनंदेश्वर महादेव के अन्न की झांकी, सियाराम जी महाराज की छप्पन भोग की झांकी, गणेश जी के लड्डुओं की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी. इसके अलावा अन्नपूर्णा माता के मंदिर में विभिन्न व्यंजनों की झांकी अन्नकूट स्थल पर शिव परिवार की बर्फ की झांकी, परिसर में मौजूद अन्य देवालयों में विभिन्न प्रकार की झांकियां सजाई जायेंगी. इसके अलावा आसपास के क्षेत्र के 61 मन्दिरों में भी प्रसादी का भोग लगेगा. चौबे जी की प्रेरणा के अनुसार ही खोले के हनुमान जी के मन्दिर परिसर के पास स्थित हड्डी शाह बाबा की मजार पर भी छप्पन भोग, अन्नकूट की प्रसादी एवं चादर चढ़ाई जाएगी.
41 भट्टियों पर दिन -रात जारी है प्रसादी बनाने का काम
प्रचार मंत्री द्वारका प्रसाद सोढ़ानी ने बताया कि छप्पन भोग तैयार किया जा रहा है. अन्नकूट प्रसादी के लिए 41 भट्टियों पर दिन-रात काम चलेगा. प्रसादी स्थल पर सभी जगह गरम और ताजा बनी हुई प्रसादी पहुंचे, इसके पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैंं. प्रसादी के लिए अलग अलग 13 खंडों की व्यवस्था की गई है. जिसमें सैंकड़ों की संख्या में विभिन्न संगठनों के लोग प्रसादी वितरण का कार्य करेंगे. अन्नकूट की प्रसादी वितरण का कार्य sunday को दोपहर साढ़े 12 से रात 11 बजे तक चलेगा. प्रसादी के लिए अलग-अलग खण्ड बनाए गए हैं. अन्नकूट समारोह के लिए विभिन्न तरह की समितियां बनाई गई है जिसमें चार हजार कार्यकर्ता व श्रद्धालू विभिन्न तरह की सेवाएं देकर समारोह को सुचारू बनाने की व्यवस्था करेंगे. मन्दिर परिसर को पूरी तरह सजाया-संवारा जा रहा है और नयनाभिराम रोशनी के प्रबंध किए जा रहे हैं.
हनुमान जी महाराज को चढ़ाया जाएगा चोला
समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि 9 नवम्बर को अन्नकूट समारोह की शुरूआत प्रात: हनुमान जी महाराज का अभिषेक, चोला धारण, श्रृंगार, 56 भोग, फल सब्जियों की झांकी से होगा. प्रात: 9 से 10 बजे तक वेद विद्यालय केछात्रों द्वारा वेद उच्चारण, प्रात: 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक शिव सत्संग मण्डल द्वारा हरिनाम संकीर्तन, सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक सुन्दर बैण्ड द्वारा बैण्ड वादन, साढ़े 11 बजे जयपुर के संत-महंतों के सानिध्य में हनुमानजी के अन्नकूट भोग की महाआरती, नरवर आश्रम सेवा समिति द्वारा संत-महन्तों सम्मान, दोपहर साढ़े 12 बजे से भक्तों के लिए प्रसादी प्रारंभ होगी , जो रात्रि 11 बजे तक अनवरत चलती रहेगी, मध्याह्न 1 बजे से 3 बजे तक श्याम ज्योति भजन संध्या और 3 से 5 बजे तक श्रीगुरूकृपा जागरण मण्डल के सानिध्य में भजन गायन, 5 से 7 बजे तक पी.आर. स्वामी व 7 से 9 बजे तक मोहन बालोदिया व अन्य द्वारा भजन गायन राम मंदिर में प्रस्तुत किए जाएगे. प्रसादी स्थल पर सायं 6 से 8 बजे तक अशोका बैण्ड द्वारा बैंड वादन किया जाएगा. इसके अलावा अन्नकूट स्थल पर सवाई मानसिंह अस्पताल एवं महात्मा गांधी अस्पताल के चिकित्सकों की टीम व नरवर आयुर्वेद औषधालय द्वारा नि:शुल्क जांच व दवा का वितरण किया जाएगा.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

Bihar Election 2025: 'छिपकर अधिकारियों से बैठक कर रहे गृह मंत्री अमित शाह', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का नया इनवेस्टिगेशन!

भारत के वीर शहीद कभी गुलाम नहीं थे : गणेश केसरवानी

ध्वजारोहण के निमित्त राम जन्मभूमि परिसर को तैयार करने का द्रुत गति से चल रहा है कार्य

15 सौ वर्ग मीटर क्षेत्र के पान बरेजा में उद्यान विभाग देगा 75 हजार का अनुदान : डॉ वीरेंद्र सिंह

शिमला-मनाली नहीं! राजगढ़, इंदौर और भोपाल देश के टॉप-10 ठंडे शहरों में, पचमढ़ी से दोगुनी ठंड, जानिए अपने शहर का हाल




