—अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह ने घटना के शीघ्र वर्कआउट का दिया निर्देश
वाराणसी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद अंतर्गत चौबेपुर थाना क्षेत्र के सिंहवार गांव में गुरुवार देर रात एक 28 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवक की पहचान अनिल कुमार पुत्र छोटेलाल के रूप में हुई है। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार गुरुवार रात भोजन के बाद अपने खेत में बनी झोपड़ी में सोने गया था। रात के किसी पहर चारपाई पर सोए अनिल पर अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से गले पर वार कर दिया। हमले के बाद अनिल चीखते हुए उठा, लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण लड़खड़ाते हुए घर तक पहुंचा और दरवाजे पर गिर पड़ा। स्वजन उसकी चीखें सुनकर बाहर निकले और आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही चौबेपुर थाना पुलिस सहित एसीपी सारनाथ और अपर पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश सिंह मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस आयुक्त ने घटना स्थल पर छानबीन और पूछताछ के बाद एसीपी सारनाथ और चौबेपुर पुलिस को घटना के शीघ्र वर्कआउट का निर्देश दिया। मृतक के पिता छोटेलाल ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाने में तहरीर दी। चौबेपुर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। चौबेपुर थाना प्रभारी अजीत वर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन चल रही है। घटना के कारणों की अभी जानकारी नहीं हो पाई है।
—नवविवाहित था अनिल, गांव में अवैध सम्बंध की चर्चा
परिजनों के अनुसार अनिल कुमार का विवाह इसी वर्ष 28 मई को मेवड़ी (संदहां) गांव निवासी सूरजा देवी से हुआ था, हालांकि अभी ‘गौना’ नहीं हुआ था। अनिल दो भाइयों में छोटा था और उसकी बहन व जीजा पप्पू गांव में ही रहते हैं। ग्रामीणों के बीच इस बात की भी चर्चा है कि विवाह से पहले अनिल के चांदपुर की एक महिला से अवैध सम्बंध थे, जो हत्या के सम्भावित कारणों में से एक हो सकता है। फिलहाल चौबेपुर पुलिस इन पहलुओं की भी जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
रात को भैंस चिल्लाई गांव वाले सहम गए… सुबह जो सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया`
चंद्रयान-5 मिशन में भारत-जापान की साझेदारी, अंतरिक्ष विज्ञान को मिलेगा नया आयाम
ONGC To Continue Buying Russian Crude: 'फायदा मिलने तक रूस से कच्चे तेल की हर बूंद खरीदेंगे', ओएनजीसी चेयरमैन का बड़ा बयान
मामूली सा दिखने वाला रीठा बवासीर का सिर्फ 7 दिन में जड़ से सफाया कर देगा ऐसे ही इसके 55 अद्भुत फायदे जान चौंक जाएंगे आप`
देश पहले, व्यापार बाद में', ट्रंप टैरिफ के बाद भी नहीं झुका भारत, मोदी सरकार ने दिया ये संदेश, ऑपरेशन सिंदूर से है कनेक्शन